डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 69.12 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा युआन की दैनिक संदर्भ दर कम करने के बाद आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले गिरकर अब तक के न्यूनतम स्तर 69.12 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। अमेरिका और चीन के...
चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा युआन की दैनिक संदर्भ दर कम करने के बाद आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले गिरकर अब तक के न्यूनतम स्तर 69.12 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। अमेरिका और चीन के मध्य व्यापार मोर्चे पर बढ़ते गतिरोध के बीच युआन में लगातार गिरावट जारी है। युआन डॉलर के मुकाबले 0.28 प्रतिशत गिरकर 6.7943 युआन प्रति डॉलर पर रहा।
अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज बढ़त के साथ 69 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। इसके विपरीत कल यह 69.05 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। हालांकि , युआन में गिरावट के बीच बाद के कारोबार में घरेलू मुद्रा गिरकर 69.12 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी। रुपया सात पैसे गिर गया। इससे पहले, 28 जून को रुपया 69.10 के रिकार्ड न्यूनतम स्तर तक चला गया था।
मुद्रा डीलरों ने कहा कि आयातकों के रुपये में और गिरावट की आशंका जताने से अमेरिकी मुद्रा के लिये भारी मांग देखी गयी। कल के कारोबारी दिन में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 69.05 पर बंद हुआ था। इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, कल विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 315.69 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि, बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 71.68 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,422.91 अंक पर पहुंच गया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।