Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Roar of IT companies many stocks including Wipro HCL Tech became rockets investors happy

IT कंपनियों की दहाड़, विप्रो, एचसीएल टेक समेत कई शेयर बने रॉकेट, निवेशक फिदा

IT Stocks Boom: शेयर मार्केट के लिए पिछले दो सत्रों से आईटी स्टॉक्स रॉकेट बने हुए हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स आज भी 3.62 फीसद ऊपर 37842 के स्तर पर था। विप्रो आज 511.95 रुपये पर खुलने के बाद 516.30 पर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 Jan 2024 04:29 AM
share Share
पर्सनल लोन

टीसीएस और इन्फोसिस के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने बाद शेयर मार्केट उड़ान भर रहा है। सेंसेक्स ताबड़तोड़ 72000 और 73000 के लेवल को पार कर चुका है और आज सुबह 9:38 बजे 661 अंकों की बंपर उछाल के साथ 73229 के स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी भी आज नए ऑल टाइम हाई 22,081.95 के स्तर को छू चुका है।

शेयर मार्केट के लिए पिछले दो सत्रों से आईटी स्टॉक्स रॉकेट बने हुए हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स आज भी 3.62 फीसद ऊपर 37842 के स्तर पर था। विप्रो आज 511.95 रुपये पर खुलने के बाद 516.30 रुपये पर पहुंच गया है। दरअसल विप्रो ने दिसंबर तिमाही के लिए आईटी सर्विस से 22,150.8 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है। हालांकि, यह पिछली तिमाही से 1.09% कम है। फिर भी इस पर निवेशक लट्टू हैं। आज इसमें करीब 11 फीसद की उछाल है। 

टेक महिंद्रा में 6.50 फीसद की तेजी है और यह 1393.10 रुपये पर पहुंच गया है। आज सुबह यह 1335 रुपये पर खुला था। एचसीएल टेक में 4 फीसद से अधिक की बढ़त है। अब यह 1603.40 रुपये पर पहुंच गया है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने विश्लेषकों की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिसंबर तिमाही में 13.5% वृद्धि के साथ ₹4,350 करोड़ का मुनाफा हासिल किया। राजस्व क्रमिक रूप से 6.7% बढ़कर ₹28,446 करोड़ हो गया।

एलएंडटी माइंडट्री अब 6430.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसमें 3.10 फीसद की तेजी है। इन्फोसिस में 2.83 फीसद, कोफोर्ज में 2.01 फीसद की बढ़त है। परसिस्टेंट, टीसीएस, एमफेसिस और एलटीटीएस भी तेजी कै ट्रैक पर हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें