Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Relieved Tuesday Today the cheapest petrol is rs 84 10 a liter what is the rate in your city

राहत भरा मंगलवार: आज सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 लीटर, आपके शहर में क्या है रेट

आज भी पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है। तेलंगाना, पंजाब, झारखंड, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर में 100 के पार है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 May 2023 12:44 AM
share Share
पर्सनल लोन

Petrol Diesel Price 30 May: पेट्रोल-डीजल के रेट के मामले में आज एक और मंगलवार राहत भरा है।कच्चे तेल के दाम में पिछले एक साल से तमाम उतार-चढ़ाव के बाद 21 मई 2022 से अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक साल से पेट्रोल-डीजल के दाम न बढ़े हैं और न ही घटे हैं।  ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का जुलाई वायदा भाव  77.06 डॉलर प्रति बैरल पर है। डब्ल्यूटीआई का जुलाई का वायदा अब  72.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

बता दें आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां पेट्रोल  ₹84.10  और डीजल ₹79.74  प्रति लीटर है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत  ₹113.48 है, जबकि डीजल ₹98.24 में बिक रहा है। 

    आज भी पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है। तेलंगाना, पंजाब, झारखंड, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर,पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है। जबकि, ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में डीजल भी 100 रुपये से ऊपर है। 

    इन शहरों में पेट्रोल 100 के पार

    • इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपये प्रति लीटर और  डीजल 93.94 रुपये है। 
    • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर और डीजल 93.72 रुपये है। 
    • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये वहीं, डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है। 
    • पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है।
    • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है।

    देश के अन्य  प्रमुख शहरों में तेल के भाव

    • IOC द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल  ₹96.72 लीटर व डीजल ₹89.62 पर स्थिर है।
    •  फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है। 
    • गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.50 रुपये और, डीजल  89.68 रुपये में मिल रहा है। 
    • अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये लीटर है। 
    • नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 और डीजल 89.96 रुपये है।
    • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है।  

     

     जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

    अगला लेख