Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Relief to IDBI Bank NCLAT will hear the plea filed against Zee

IDBI बैंक को राहत, Zee के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई करेगा NCLAT

IDBI बैंक के लिए अच्छी भरी खबर है। जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) की खिलाफ की गई याचिका पर सुनवाई के लिए NCLAT सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। गुरुवार NCLAT ने इसका अप्रवूल दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Aug 2023 01:57 PM
share Share
Follow Us on
IDBI बैंक को राहत, Zee के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई करेगा NCLAT

IDBI बैंक के लिए अच्छी भरी खबर है। जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) की खिलाफ की गई याचिका पर सुनवाई के लिए NCLAT सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। गुरुवार NCLAT ने इसका अप्रवूल दिया है। अब 31 अगस्त 2023 को इस पर सुनवाई होगी। बता दें, आईडीबीआई बैंक ने यह याचिका पेमेंट विवाद के लेकर किया है। 

NCLT ने ठुकरा दी थी याचिका 

आईडीबीआई बैंक ने इससे पहले NCLT के पास याचिका दायर की थी। लेकिन वहां उन्हें निराशा हाथ लगी। जी एंटरटेनमेंट के खिलाफ इंसॉल्वेंसी का यह केस 19 मई को रिजेक्ट कर दिया गया था। NCLT की बेंच ने अपने ऑर्डर में कहा था कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड एक कॉरपोरेट गारंटर है। बैंक के द्वारा सिटी नेटवर्क को लोन दिया गया था। जिसने डिफाल्ट स्वीकार लिया है। यह डिफाल्ट आईबीसी के सेक्शन 10A के तहत तय टाइमलाइन अंदर किया था

क्या है पूरा मामला? 

सिटी नेटवर्क्स ने 150 करोड़ रुपये का लोन लिया था। एग्रीमेंट के अनुसार उन्हें डेट सर्विस रिजर्व अकाउंट को मेंटने करना है। 5 मार्च 2021 को आईडीबीआई बैंक ने ZEEL की गारंटी को रद्द कर दिया था। बाद में बैंक ने ZEEL को अतिरिक्त ब्याज के साथ 61.97 करोड़ रुपये का पेमेंट करने के लिए कहा था। डिफाल्ट पर बैंक ने 149.60 करोड़ रुपये का क्लेम किया था। 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें