Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Relief news for those who buy gold and silver today gold has become so cheap

सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहतभरी खबर, आज इतना सस्ता हो गया गोल्ड

Sona-Chandi Bhav: शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहतभरी खबर है। शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले सोमवार को सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Nov 2022 09:56 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Price 21 November: शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहतभरी खबर है। शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले सोमवार को सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। आज 24 कैरेट सोने का औसत हाजिर भाव 52558 के पर आ गया।  

सोना शुक्रवार के बंद भाव 52953 रुपये के मुकाबले आज सोमवार को 395 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर खुला। वहीं, चांदी आज 720 रुपये प्रति किलो टूट कर 60600 रुपये पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से केवल 3396 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 15408 रुपये सस्ती है।दिल्ली

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 408 रुपये टूटा

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 408 रुपये टूटकर 52,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।  इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी 594 रुपये के नुकसान से 61,075 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,745.5 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी भी नुकसान के साथ 20.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ''डॉलर सूचकांक में बढ़त से कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना नुकसान में था। बाजार भागीदारों को फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति रुख पर कुछ नए संकेतकों का इंतजार है।'' 


जीएसटी समेत सोने के ताजा भाव

आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 54134 रुपये है। इसमें 99.99 पर्सेंट सोना होता है और इससे कोई जेवर नहीं बनता। आज यह 52558 रुपये पर खुला। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 53918 रुपये है। आज यह 52348 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 59310  रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 62000 रुपये के पार पहुंच जाएगा।

बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत 48143 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अब 3 फीसद जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत 49587 रुपये है। इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर का मुनाफा जोड़ने के बाद यह आपको करीब 60000 रुपये का पड़ेगा। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट 39419 रुपये प्रति 10  ग्राम है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 40601 रुपये हो गई है। इसमें 75 प्रतिशत ही सोना होता है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ कर करीब यह 52500 रुपये पड़ेगा।

इनपुट: भाषा

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख