जून तिमाही में रिलायंस Jio की चांदी,12% बढ़ा प्रॉफिट, रेवेन्यू ₹24000 करोड़ के पार
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 12% बढ़ गया है। इस अवधि का मुनाफा 4,863 करोड़ रुपये रहा।

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 12% बढ़ गया है। इस अवधि का मुनाफा 4,863 करोड़ रुपये रहा। परिचालन से राजस्व लगभग 10% बढ़कर 24,042 करोड़ रुपये हो गया। जून तिमाही के दौरान जियो का कुल खर्च एक साल पहले के 16,136 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,594 करोड़ रुपये हो गया। नेटवर्क परिचालन में खर्च की बात करें तो एक साल पहले के 6,842 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,379 करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस जियो का मार्च 2023 की तिमाही में प्रॉफिट 13 प्रतिशत बढ़कर 4,716 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी परिचालन आय करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 23,394 करोड़ रुपये हो गई।
समूचे वित्त वर्ष का हाल: 31 मार्च को समाप्त समूचे वित्त वर्ष (2022-23) में रिलायंस जियो का प्रॉफिट 18,207 करोड़ रुपये रहा जो वर्ष 2021-22 के 14,817 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 23 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष में कंपनी की आय भी करीब 18 प्रतिशत वृद्धि के साथ 90,786 करोड़ रुपये हो गई।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।