Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़rekha Jhunjhunwala reduced stake in Tata chemical subsidiary Rallis India sold crore shares

झुनझुनवाला ने टाटा की सब्सिडियरी कंपनी में घटाई हिस्सेदारी, बेच दिए 1.21 करोड़ शेयर

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) की सब्सिडियरी कंपनी Rallis India में अपनी हिस्सेदारी घटाई है।

Tarun Pratap Singh न्यूज एजेंसी, नई दिल्लीSat, 22 July 2023 09:32 AM
share Share

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) की सब्सिडियरी कंपनी Rallis India में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। शुक्रवार को एक्सचेंज पर उपलब्ध हुई जानकारी के अनुसार रेखा झुनझुनवाला ने Rallis India के 1.21 करोड़ शेयर बेच दिए हैं। यानी कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 6.2586 प्रतिशत अब घट गई है। 

एक्सचेंज पर दी गई जानकारी के अनुसार Rallis India में रेखा झुनझुनवाला के पास 11 मार्च 2013 तक 2.03 करोड़ शेयर थे। यानी तब उनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 10.4581 प्रतिशत थी। लेकिन इस हफ्ते की गई शेयरों की बिक्री के बाद उनकी हिस्सेदारी घटकर 2.278 प्रतिशत ही रह गई है। अब रेखा झुनझुनवाला के पास Rallis India के 44.30 लाख शेयर ही बचे हैं। 

इसी महीने 17 जुलाई को झुनझुनवाला ने कहा था कि उनकी सहमति से एक व्यक्ति ने Rallis India के 37 लाख शेयर बेचे हैं। जोकि कंपनी में कुल हिस्सेदारी का 1.9446 प्रतिशत है। रिपोर्ट्स के अनुसार झुनझुनवाला ने 18 जुलाई से 20 जुलाई के बीच 1.21 करोड़ शेयर बेचे हैं। बता दें, यह बिक्री ओपन मार्केट में हुई है। 

शुक्रवार को Rallis India के एक शेयर की कीमत 1.29 प्रतिशत की गिरावट के बाद 217.90 रुपये था। Rallis India के पोजीशनल निवेशकों के लिए पिछला एक साल अच्छा साबित नहीं हुआ है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में महज एक प्रतिशत की तेजी ही देखने को मिली है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें