Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rekha Jhunjhunwala raised stake in D B Realty and fortis Healthcare - Business News India

रेखा झुनझुनवाला ने खरीदे इन कंपनियों के और शेयर, इस बैंक में घटाया हिस्सा

रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर 2023 तिमाही में डी बी रियल्टी और फोर्टिस हेल्थकेयर के और शेयर खरीदे हैं। रेखा झुनझुनवाला के पास अब डी बी रियल्टी के 1 करोड़ और फोर्टिस हेल्थकेयर के 3.51 करोड़ शेयर हो गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Oct 2023 07:30 PM
share Share

दिग्गज इनवेस्टर रेखा झुनझुनवाला ने स्मॉलकैप स्टॉक डी बी रियल्टी के और शेयर खरीदे हैं। लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास डी बी रियल्टी के 1 करोड़ शेयर या कंपनी में 1.99 पर्सेंट हिस्सेदारी है। जून 2023 तिमाही के आखिर में डी बी रियल्टी (D B Realty) में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 1.42 पर्सेंट थी। रेखा झुनझुनवाला ने फोर्टिस हेल्थकेयर के भी और शेयर खरीदे हैं। जबकि उन्होंने प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। 

5 साल में 750% चढ़े डी बी रियल्टी के शेयर
BSE पर उपलब्ध शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला ने जुलाई में कई ट्रांजैक्शन में डी बी रियल्टी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 1.21 पर्सेंट कर ली थी। बाद में 13 सितंबर 2023 को यह बढ़कर 3.37 पर्सेंट पहुंच गई। आखिरकार सितंबर के आखिर में अब यह 1.99 पर्सेंट के स्तर पर है। जून 2023 तिमाही के मुकाबले झुनझुनवाला ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 57 बेसिस प्वाइंट (0.57 पर्सेंट) बढ़ाई है। पिछले 6 महीने में डी बी रियल्टी के शेयरों ने 65 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 750 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है।

रेखा झुनझुनवाला के पास फोर्टिस के 3.51 करोड़ शेयर
रेखा झुनझुनवाला ने फोर्टिस हेल्थकेयर में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। उन्होंने सितंबर तिमाही में फोर्टिस हेल्थकेयर अपनी हिस्सेदारी 20 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.66 पर्सेंट कर ली है। वहीं, फेडरल बैंक में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 20 बेसिस प्वाइंट (0.20 पर्सेंट) घटाई है। फेडरल बैंक में अब झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 2.01 पर्सेंट रह गई है। यह डेटा सितंबर 2023 तिमाही तक के हैं। रेखा झुनझुनवाला ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज और रैलिस इंडिया में भी अपनी हिस्सेदारी घटाई है। 

यह भी पढ़ें- पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब हुआ IPO, ग्रे मार्केट में कंपनी का दबदबा
 
एप्टेक में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी 
रेखा झुनझुनवाला की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी Aptech में है। कंपनी में उनकी 23.4 पर्सेंट हिस्सेदारी है। इसके बाद NCC और नजारा टेक्नोलॉजीज का नंबर है। इसके अलावा, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में मेट्रो ब्रांड्स, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, टाइटन कंपनी, केनरा बैंक, इंडियन होटल कंपनी, टाटा कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें