Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rekha Jhunjhunwala big bet on Titan buys additional company 650000 shares - Business News India

टाटा ग्रुप के इस शेयर पर रेखा झुनझुनवाला ने बढ़ाया दांव, खरीद डाले 600000 से ज्यादा शेयर

रेखा झुनझुनवाला के पास अब टाइटन के 47595970 शेयर हो गए हैं। कंपनी में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 5.36% हो गई है। रेखा झुनझुनवाला ने जून तिमाही में टाइटन कंपनी के 650000 शेयर खरीदे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 July 2023 07:48 PM
share Share

रेखा झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की एक कंपनी पर अपना दांव और बढ़ा दिया है। टाटा ग्रुप की यह कंपनी टाइटन है। रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी (Titan) के 650000 शेयर और खरीदे हैं। उन्होंने टाइटन के यह शेयर जून 2023 तिमाही में खरीदे हैं। टाइटन, दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला का फेवरिट स्टॉक रहा है। टाइटन के शेयर मंगलवार को बीएसई में 2995.15 रुपये पर बंद हुए हैं। 

रेखा झुनझुनवाला के पास अब टाइटन के 4.75 करोड़ शेयर
रेखा झुनझुनवाला के पास अब टाइटन (Titan Company) के 4,75,95,970 शेयर हो गए हैं। यानी, कंपनी में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 5.36 पर्सेंट हो गई है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा जून 2023 तिमाही तक का है। रेखा झुनझुनवाला ने जून तिमाही में टाइटन के 650000 शेयर खरीदे हैं। मार्च 2023 तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,69,45,970 शेयर या कंपनी में 5.29 पर्सेंट हिस्सेदारी थी।       

LIC और म्यूचुअल फंड्स ने घटाई अपनी हिस्सेदारी
फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) ने भी जून तिमाही में टाइटन में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स ने जून 2023 तिमाही में कैटेगरी-1 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 17.79 पर्सेंट कर ली है। मार्च तिमाही में यह हिस्सेदारी 16.86 पर्सेंट थी। इस बीच, घरेलू म्यूचुअल फंड्स और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने टाइटन में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। म्यूचुअल फंड्स की जून 2023 तिमाही में टाइटन में 5.52 पर्सेंट हिस्सेदारी रह गई है, जो कि मार्च तिमाही में 5.78 पर्सेंट थी। वहीं, एलआईसी की हिस्सेदारी भी घटकर 1.77 पर्सेंट रह गई है, जो कि मार्च तिमाही में 2.09 पर्सेंट थी।   

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें