recurring reposit: these top 5 banks are giving up to 8 percent interest on rd - Business News India बंपर रिटर्न: ये टॉप के 5 बैंक दे रहे RD पर 8% तक ब्याज, खटाखट देखें लिस्ट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़recurring reposit: these top 5 banks are giving up to 8 percent interest on rd - Business News India

बंपर रिटर्न: ये टॉप के 5 बैंक दे रहे RD पर 8% तक ब्याज, खटाखट देखें लिस्ट

अगर आप छोटो-छोटे अमाउंट में पैसा जमा करके एक निश्चित अवधि के बाद मोटी कमाई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऐसा करने के लिए आपके पास रेकरिंग डिपॉजिट (RD) एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Aug 2023 09:49 AM
share Share
Follow Us on
बंपर रिटर्न: ये टॉप के 5 बैंक दे रहे RD पर 8% तक ब्याज, खटाखट देखें लिस्ट

Recurring Deposit: अगर आप छोटो-छोटे अमाउंट में पैसा जमा करके एक निश्चित अवधि के बाद मोटी कमाई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऐसा करने के लिए आपके पास रेकरिंग डिपॉजिट (RD) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बता दें कि आरडी में आपको फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह एकमुश्त राशि नहीं जमा करना पड़ता है। इसमें आपको प्रत्येक महीने इंस्टॉलमेंट में एक फिक्स्ड अमाउंट जमा करना पड़ता है। अभी कई बैंक आपको आरडी पर 8 पर्सेंट तक ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे टॉप के 5 बैंकों के बारे में में जो अपने ग्राहकों को आरडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं। 

डॉयचे बैंक
डॉयचे बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को अलग-अलग टाइम पीरियड के लिए 6 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहे हैं। जबकि बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अलग-अलग टाइम पीरियड के लिए 6.50 पर्सेंट से 7.75 पर्सेंट तक ब्याज दे रहे हैं।

सिटी यूनियन बैंक
सिटी यूनियन बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को अलग-अलग टाइम पीरियड के लिए 6.70 पर्सेंट से 7.10 पर्सेंट तक ब्याज दे रहे हैं। वहीं, बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अलग-अलग टाइम पीरियड के लिए 6.95 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट तक ब्याज दे रहे हैं।

डीएचडीएल बैंक
डीएचएफएल बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को अलग-अलग टाइम पीरियड के लिए 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहे हैं। दूसरी ओर बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को भी अलग-अलग टाइम पीरियड पर 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहे हैं।

इंडियन ओवरसीज बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को अलग-अलग टाइम पीरियड पर 5.75 पर्सेंट से 7.25 पर्सेंट तक ब्याज दे रहे हैं। जबकि बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 6.25 पर्सेंट से 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहे हैं।

बंधन बैंक
बंधन बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को अलग-अलग टाइम पीरियड के लिए 6.50 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहे हैं। वहीं, बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अलग-अलग टाइम पीरियड के लिए 7 पर्सेंट से 8 पर्सेंट तक ब्याज दे रहे हैं।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।