Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़reaction of investors on irctc mou with swiggy share fell today

Swiggy के साथ IRCTC के समझौते पर ऐसा रहा निवेशकों का रिएक्शन

IRCTC With Swiggy: स्विगी के साथ एमओयू के बाद इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर (IRCTC Share Price) आज शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान पर थे। स्टॉक बहुत जल्द 921.05 पर आ गया

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 March 2024 10:07 AM
share Share
Follow Us on

स्विगी के साथ एमओयू के बाद इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर (IRCTC Share Price) आज शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान पर थे। आईआरसीटीसी ने कहा कि आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग सर्विस के जरिए भारतीय रेलवे के यात्रियों को प्री-ऑर्डर खाना उपलब्ध कराने के लिए आईआरसीटीसी और स्विगी (बंडल टेक्नोलॉजीज) के बीच एक एमओयू पर साइन किए गए हैं।

एएमयू पर निवेशकों का रिएक्शन: आईआरसीटीसी के इस नए अपडेट पर उसके शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों का रिएक्शन अच्छा नहीं दिख रहा। आज स्टॉक 936 रुपये पर खुलने के बाद बहुत जल्द 921.05 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। 10 बजे के करीब यह 1.44 फीसद की गिरावट के साथ 922.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। 2024 में अब तक आईआरसीटीसी के शेयर 3 फीसदी ऊपर हैं। पिछले एक साल में स्टॉक करीब 50 फीसदी चढ़ा है।

पहले इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा: एमओयू के मुताबिक आईआरसीटीसी ने कहा कि यह सेवा शुरू में बेंगलुरु, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और भुवनेश्वर स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएगी और प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट की अवधि के दौरान आपसी सहमति से स्टेशनों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है। आने वाले हफ्तों में इस सेवा का विस्तार 59 अतिरिक्त सिटी स्टेशनों तक होने की संभावना है।

इस समझौते का रेल यत्रियों को कितना फायदा: आईआरसीटीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार जैन ने कहा, “आईआरसीटीसी में हमारा ध्यान हमेशा हर साल भारतीय रेलवे के अरबों यात्रियों के लिए ट्रेन यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के नए तरीके तलाशने पर रहा है। स्विगी के साथ यह साझेदारी हमारे यात्रियों के लिए अधिक सुविधा और भोजन विकल्प लाएगी, जिससे उनकी यात्राएं और अधिक यादगार बन जाएंगी।''

स्विगी में फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने कहा, "आईआरसीटीसी और स्विगी दोनों संगठनों ने कंज्यूमर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए टेक्नॉलजी का लाभ उठाने की राह पर हैं। दोनों की पूरे देश में उपस्थिति है। पहले चरण में हम बेंगलुरु, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और भुवनेश्वर के स्टेशनों पर डिलीवरी शुरू कर रहे हैं। "

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें