लगातार 2 दिन कर्मचारियों की हड़ताल, इस बैंक में कामकाज प्रभावित होने की आशंका
आगामी 28-29 मार्च को बैंक कर्मचारी यूनियंस की दो दिवसीय हड़ताल है। इस हड़ताल की वजह से आरबीएल बैंक की कुछ शाखा में कामकाज प्रभावित होने की आशंका है। ये बात आरबीएल बैंक की ओर कही गई है। आरबीएल बैंक...
आगामी 28-29 मार्च को बैंक कर्मचारी यूनियंस की दो दिवसीय हड़ताल है। इस हड़ताल की वजह से आरबीएल बैंक की कुछ शाखा में कामकाज प्रभावित होने की आशंका है। ये बात आरबीएल बैंक की ओर कही गई है।
आरबीएल बैंक ने शेयर बाजार से कहा है कि उसके रत्नाकर बैंक अधिकारी संगठन और रत्नाकर बैंक कर्मचारी संघ क्रमशः ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) और ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) से संबद्ध हैं। बैंक की ओर फाइलिंग में कहा गया है, "उपरोक्त यूनियनों से जुड़े बैंक के कर्मचारी हड़ताल में भाग ले सकते हैं। विषय बैंक स्तर के मुद्दों से संबंधित नहीं है।"
आरबीएल बैंक के मुताबिक वह हड़ताल के दिनों में अपनी शाखाओं/कार्यालयों के सुचारू कामकाज के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा, लेकिन संभावना है कि हड़ताल के पूरा होने पर उसकी कुछ शाखाएं भी प्रभावित होंगी।
हड़ताल की वजह: दो दिवसीय हड़ताल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का विरोध करने और निजी कंपनियों को आईडीबीआई बैंक की बिक्री को रोकने के लिए है। इसके अलावा, यूनियंस जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और बैंकों के बीच पांच दिवसीय सप्ताह, चाइल्ड केयर लीव, नेशनल पेंशन सिस्टम को खत्म करने और पुरानी पेंशन योजना की बहाली के अलावा महंगाई भत्ते में विसंगति को दूर करने की भी मांग कर रही हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।