Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RBL Bank Hiked Savings accounts interest rate up to 75 basis points - Business News India

बचत खाते पर बंपर ब्याज, इस प्राइवेट बैंक ने 0.75% तक बढ़ाया इंटरेस्ट रेट

आरबीएल बैंक (RBL Bank) की नई ब्याज दरें 1 मार्च 2023 से प्रभावी होंगी। आरबीएल बैंक ने सेविंग्स अकाउंट्स में अलग-अलग डिपॉजिट स्लैब्स की ब्याज दरों में 50 से 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है।

Vishnu Soni लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 28 Feb 2023 05:09 PM
share Share
Follow Us on

प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने अपने सेविंग्स अकाउंट्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। आरबीएल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें NRE/NRO सेविंग्स समेत घरेलू बचत खातों ( डोमेस्टिक सेविंग्स अकाउंट्स ) पर लागू हैं। नई ब्याज दरें 1 मार्च 2023 से प्रभावी होंगी। आरबीएल बैंक ने सेविंग्स अकाउंट्स में अलग-अलग डिपॉजिट स्लैब्स की ब्याज दरों में 50 से 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। 

RBL Bank के सेविंग्स अकाउंट्स की ब्याज दरें 
प्राइवेट सेक्टर का आरबीएल बैंक (RBL Bank) बचत खातों में 1 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस पर 4.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। आरबीएल बैंक, सेविंग्स अकाउंट्स में 1 लाख रुपये से ज्यादा और 10 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस पर 5.50 पर्सेंट का ब्याज देना जारी रखेगा। वहीं, बचत खातों में 10 लाख रुपये से ज्यादा और 25 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस पर प्राइवेट सेक्टर का बैंक 6 पर्सेंट का इंटरेस्ट देगा। बैंक ने 25 लाख रुपये से ज्यादा और 7.5 करोड़ रुपये तक के डेली बैलेंस पर ब्याज दरों को 6.50 पर्सेंट से बढ़ाकर 7 पर्सेंट कर दिया है।

बचत खाते में इतने जमा पर बैंक देगा 7 पर्सेंट का ब्याज 
आरबीएल बैंक 7.5 करोड़ रुपये से 25 करोड़ रुपये तक के डेली बैलेंस पर अब 75 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज देगा। बैंक इस अमाउंट वाले बचत खातों पर अब 6.25 पर्सेंट की जगह पर 7 पर्सेंट का इंटरेस्ट देगा। प्राइवेट सेक्टर बैंक 25 करोड़ रुपये से ऊपर और 50 करोड़ रुपये तक के डेली बैंलेस पर 6.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। आरबीएल बैंक (RBL Bank) ग्राहकों को 50 करोड़ रुपये से ऊपर और 100 करोड़ रुपये तक के डेली बैलेंस पर 5.25 पर्सेंट का इंटरेस्ट देगा। वहीं, 100 करोड़ रुपये से ऊपर और 200 करोड़ रुपये तक के डेली बैलेंस पर बैंक 6 पर्सेंट का इंटरेस्ट देना जारी रखेगा।       

तिमाही आधार पर ब्याज का भुगतान करता है बैंक
आरबीएल बैंक 200 करोड़ रुपये से ऊपर और 400 करोड़ रुपये तक के डेली बैलेंस वाले बचत खातों पर 4 पर्सेंट और 400 करोड़ रुपये से ऊपर के डेली बैलेंस वाले सेविंग्स अकाउंट्स पर 5.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। आरबीएल बैंक (RBL Bank) सेविंग्स बैंक बैलेंसेज पर तिमाही आधार पर ब्याज का भुगतान करता है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें