Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RBI imposes monetary penalty on Indian Overseas Bank for non compliance detail here - Business News India

RBI का बड़ा एक्शन, इस सरकारी बैंक पर लगाया 57.5 लाख रुपये का जुर्माना

बीते शुक्रवार को सरकारी क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयन भाव करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर का भाव 16.95 रुपये था। इस बैंक पर आरबीआई ने अब जुर्माना लगाया है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 June 2022 02:40 PM
share Share

केंद्रीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सार्वजानिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) पर 57.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ मानदंडों और धोखाधड़ी से संबंधित नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर की गई है।

क्या है आरोप: आरबीआई के अनुसार, मार्च 2020 के अंत में अपनी वित्तीय स्थिति के संदर्भ में बैंक के वैधानिक निरीक्षण और रिपोर्टों की जांच के आधार पर यह जुर्माना लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने बताया कि आईओबी पता लगाने की तारीख से तीन सप्ताह के भीतर, एटीएम कार्ड क्लोनिंग/स्किमिंग से जुड़े धोखाधड़ी के कुछ मामलों की जानकारी देने में विफल रहा था।

शेयर का हाल: इस बीच, बीते शुक्रवार को इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयन भाव करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर का भाव 16.95 रुपये था। बता दें कि बीते 20 जून को शेयर का भाव 15.25 रुपये तक गया था, जो 52 सप्ताह का लो लेवल है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें