Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RBI changed the rules of bank locker know what changed from January 1 2022 - Business News India

RBI ने बैंक लाॅकर के नियमों में किया बदलाव, जानें 1 जनवरी 2022 से हुए चेंज 

Bank Locker New Rules 2022: अगर आप बैंक लाॅकर अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो जरूरी है कि 1 जनवरी 2022 से हुए नियमों में बदलाव को जान लें। सितंबर 2021 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंक लाॅकर को...

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्ली Mon, 3 Jan 2022 06:49 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bank Locker New Rules 2022: अगर आप बैंक लाॅकर अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो जरूरी है कि 1 जनवरी 2022 से हुए नियमों में बदलाव को जान लें। सितंबर 2021 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंक लाॅकर को लेकर एक गाइडलाइन जारी की गई थी। आइए समझते हैं कि नई गाइडलाइन में क्या कुछ निर्देश दिए गये हैं। 

1 जनवरी 2022 से बैंक लाॅकर के नियमों में हुआ है ये बदलाव 

1- RBI ने बैंकों को टर्म डिपाॅजिट लेने की अनुमति दे दी है। इसमें तीन साल का किराया और लाॅकर तोड़ने की स्थिति में शुल्क शामिल होगा। 

2- मौजूदा लाॅकर होल्डर को बैंक टर्म डिपाॅजिट लेने के लिए दबाव नहीं डाल सकते। 

3- अगर कोई ग्राहक तीन साल तक लगातार किराया नहीं देता है तो बैंकों के पास लाॅकर तोड़ने की अनुमति अब रहेगी। 

4- बैंकों को अब ब्रांच के हिसाब से लाॅकर की उपलब्धता और  प्रतीक्षा सूची तैयार रखनी होगी।  

5- केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि अगर बैंक के पास लाॅकर नहीं हैं तो ग्राहकों को वेटिंग नंबर उपलब्ध कराएं। 

6- बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी लापरवाही के कारण लॉकरों की सामग्री को किसी भी नुकसान या क्षति के लिए उनके द्वारा देय जिम्मेदारी को रेखांकित करते हुए एक बोर्ड-अनुमोदित नीति तैयार करें।

7- प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के बैंक जिम्मेदार नहीं होंगे।

8- कर्मचारियों की तरफ से की गई लापरवाही, आग, चोरी या बिल्डिंग गिर जाने पर बैंकों की देनदारी वार्षिक किराये के 100 गुना तक सीमित रहेगी।  

क्या है किराया 

सरकारी बैंकों में स्माॅल डिपाॅजिट के लिए वार्षिक शुल्क 2000 रूपया, मीडियम साइज लाॅकर के लिए मेट्रो शहरों में 4000 रुपये और बड़े साइज लाॅकर के लिए सालाना 8000 रुपये खर्च करने पड़ेगें। ग्राहकों को इसके अतिरिक्त जीएसटी भी देना होगा। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख