Raymond Company breaking due to divorce between billionaire husband and wife a shock of Rs 1500 crore to investors अरबपति पति-पत्नी के बीच तलाक से टूट रही कंपनी, निवेशकों को 1500 करोड़ का झटका, पिता का भी दिल टूटा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Raymond Company breaking due to divorce between billionaire husband and wife a shock of Rs 1500 crore to investors

अरबपति पति-पत्नी के बीच तलाक से टूट रही कंपनी, निवेशकों को 1500 करोड़ का झटका, पिता का भी दिल टूटा

Raymond News: गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी के बीच तलाक का मामला रेमंड कंपनी पर भारी पड़ रहा है। गौतम के पिता विजयपत ने कहा है कि गौतम रेमंड को तोड़ रहा है, जिस कारण मेरा दिल टूट रहा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Nov 2023 06:49 AM
share Share
Follow Us on
अरबपति पति-पत्नी के बीच तलाक से टूट रही कंपनी, निवेशकों को 1500 करोड़ का झटका, पिता का भी दिल टूटा

पिछले 7 दिनों में रेमंड कंपनी के निवेशकों को 1,500 करोड़ रुपये का झटका लगा है। इसके पीछे गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी के बीच तलाक का मामला है, जो कंपनी पर भारी पड़ रहा है। गौतम के पिता विजयपत ने कहा है कि कंपनी का नाम अब बैंकरों और शेयरधारकों पर निर्भर करेगा।

गौतम और नवाज के बीच तलाक को लेकर उन्होंने कहा, "गौतम रेमंड को तोड़ रहा है, जिस कारण मेरा दिल टूट रहा है। मैंने अपना जीवन जी लिया है। उसे क्‍या करना चाहिए. उसे अपना लक्ष्‍य खुद तय करना होगा।"

विजयपत ने नवाज मोदी को लेकर कहा, " इस तरह से लड़कर उसे बहुत कुछ नहीं मिलेगा, फिर वह 75 फीसद हिस्‍सेदारी क्‍यों मांग रही है। उसका लक्ष्‍य हर किसी को खरीदना और सबकुछ खरीदना है। जहां तक मैं जानता हूं कोई भी छोटा वकील हिंदू विवाह अधिनियम के तहत 50 फीसद की हिस्‍सेदारी दिला सकता है।"

बिजनेस टुडे को दिए एक इंटरव्‍यू में विजयपत ने कहा कि रेमंड कंपनी को बनाने में काफी समय लगाया। जब हमने इसे खरीदा था तो यह कंबल बनाने वाली एक बहुत छोटी कंपनी थी और फिर मैंने इसकी कमान संभाली और आज ये दुनियाभर में फेमस है। बता दें गौतम को कंपनी की बागडोर सौंपने के बाद विजयपत ने 2015 में इस्‍तीफा दे दिया था।

बाप-बेटे में थी अनबन

विजयपत और गौतम के बीच संपत्ति और कई अन्‍य कारणों को लेकर पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी। 2007 के पारिवारिक समझौते के अनुसार, विजयपत, उनके बेटे गौतम और विजयपत के भाई अजयपत सिंघानिया की पत्‍नी और दो बेटों को जेके हाउस में एक-एक डुप्‍लेक्‍स मिलता था। लेकिन,  विजयपत ने साल  2017 में आरोप लगाया था कि रेमंड  ने उन्हें दक्षिण मुंबई में बहुमंजिला जेके हाउस इमारत में डुप्लेक्स का कब्जा नहीं दिया है। 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।