Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ratan Tata younger brother jimmy who does not own a cell phone lives in 2bhk know here - Business News India

लो-प्रोफाइल रहते हैं रतन टाटा के भाई, टाटा की कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी

जिमी, रतन टाटा के छोटे भाई और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन नवल टाटा के बेटे हैं। जिमी के पास टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा संस, टीसीएस, जैसी टाटा ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 June 2023 03:48 AM
share Share
पर्सनल लोन

दिग्गज कारोबारी रतन टाटा की तरह उनके भाई जिमी नवल टाटा भी लो प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं। वह मीडिया की लाइमलाइट से दूर रहकर साधारण सी जिंदगी जी रहे हैं।  जिमी नवल टाटा, मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित दो बेडरूम वाले अपार्टमेंट में रहते हैं। हैरानी की बात यह है कि वह फोन तक का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हालांकि, किताब और अखबार से जुड़कर अपनी पढ़ने की आदतों को बनाए रखते हैं। 

पिछले साल अरबपति हर्ष गोयनका ने जिमी टाटा की लाइफस्टाइल को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट भी किया था। इस पोस्ट में उन्होंने जिमी के बारे में जानकारी दी थी। इसके साथ ही गोयनका ने बताया था कि जिमी टाटा, एक शानदार स्क्वैश खिलाड़ी भी हैं। बता दें कि जिमी, रतन टाटा के छोटे भाई और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन नवल टाटा के बेटे हैं। जिमी के पास टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा संस, टीसीएस, टाटा पावर, इंडियन होटल्स और टाटा केमिकल्स जैसी टाटा ग्रुप की कंपनियों में शेयर हैं।

रतन टाटा ने शेयर की थी तस्वीर: कुछ दिनों पहले रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें रतन टाटा और जिमी टाटा अपने पालतू कुत्ते के साथ नजर आ रहे हैं। रतन टाटा ने बताया कि यह 1945 में ली गई तस्वीर है। रतन टाटा ने साथ ही लिखा था कि उनका बचपन खुशियों से भरा था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख