7 फरवरी को ओपन हो रहा एक और IPO, GMP ने दिया ग्रीन सिगनल
IT सामानों के वितरण कारोबार से जुड़ी कंपनी राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals IPO) ने अपने 600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 295-311 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

IPO News: आईटी सामानों के वितरण कारोबार से जुड़ी कंपनी राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals IPO) ने अपने 600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 295-311 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशक इस आईपीओ (IPO Updates) पर 7 फरवरी से 9 फरवरी तक दांव लगा पाएंगे।
यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 6 फरवरी को ओपन होगा। यानी बड़े निवेशक इस दिन दांव लगा पाएंगे। आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.93 करोड़ शेयर जारी करेगी। इसमें कोई बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल नहीं है। बता दें, आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
क्या है लॉट साइज (Rashi Peripherals IPO Lot Size)
राशि पेरिफेरल्स आईपीओ का लॉट साइज 48 शेयरों का है। जिस वजह से एक निवेशक कम से कम 14,928 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा। वहीं, कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर एक साथ दांव लगा सकता है। बता दें, शेयरों का अलॉटमेंट 12 फरवरी और बीएसई-एनएसई में लिस्टिंग 14 फरवरी को प्रस्तावित है।
ग्रे मार्केट ने दिया ग्रीन सिगनल (Rashi Peripherals IPO GMP today)
इन्वेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में आईपीओ 25 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक कायम रहा तो कंपनी शेयर बाजार में 311 रुपये पर लिस्ट हो सकती है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 8 प्रतिशत का लाभ हो सकता है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।