Rapido driver turns out to be a corporate manager story viral on social media check detail - Business News India पहले कॉर्पोरेट मैनेजर की नौकरी, फिर बना रैपिडो का ड्राइवर, ये कहानी वायरल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Rapido driver turns out to be a corporate manager story viral on social media check detail - Business News India

पहले कॉर्पोरेट मैनेजर की नौकरी, फिर बना रैपिडो का ड्राइवर, ये कहानी वायरल

श्रुति ने शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन बताया- आज मेरा रैपिडो वाला लड़का बड़ी कंपनी का मैनेजर निकला, जो लोगों को सही कीमत में उनकी मंजिल तक पहुंचा रहा है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Dec 2023 02:28 PM
share Share
Follow Us on
पहले कॉर्पोरेट मैनेजर की नौकरी, फिर बना रैपिडो का ड्राइवर, ये कहानी वायरल

भारत के सिलिकॉन वैली बेंगलुरु (Bengaluru) के किस्से अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। बेंगलुरू में ट्रैफिक की चुनौतियों से ज्यादातर नौकरीपेशा लोग जूझ रहे हैं। हालांकि, इस संघर्ष के बीच भी कुछ लोग कमाई के रास्ते निकाल लेते हैं। इन दिनों बेंगलुरु और यहां की ट्रैफिक से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा है रैपिडो ड्राइवर का।

क्या है मामला
दरअसल, श्रुति नाम की यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दिलचस्प किस्से को साझा किया है। श्रुति ने ट्रैफिक को 'पीक बेंगलुरु' (Peak Bengaluru) के नाम से मेंशन करते हुए बताया है कि उसे रैपिडो का ऐसा भी ड्राइवर मिला जो एक जानी-मानी कंपनी में कॉर्पोरेट मैनेजर था। उन्होंने शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया लेकिन बताया- आज मेरा रैपिडो वाला लड़का बड़ी कंपनी का मैनेजर निकला, जो लोगों को सही कीमत में उनकी मंजिल तक पहुंचा रहा है। श्रुति ने आगे कहा कि बेंगलुरु में कुछ भी हो सकता है। श्रुति के इस ट्वीट पर रैपिडो ऐप के ऑफिशियल हैंडल की ओर से भी जवाब आया है।

कंपनी ने किया रिएक्ट

रैपिडो के आधिकारिक एक्स हैंडल से कहा गया-श्रुति, हम हमारे कैप्टन यानी ड्राइवर के प्रति आपके दयालु शब्दों के लिए आभारी हैं। आपकी पोस्ट पढ़ने के बाद हम वास्तव में प्रसन्न हैं और हमें उम्मीद है कि हमारे साथ आपकी आगामी यात्राएं आनंदमय होंगी। वहीं, सोशल मीडिया के यूजर्स की ओर से भी प्रतिक्रिया दी जा रही है। ज्यादातर लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ यूजर मजाकिया अंदाज में टिप्पणी कर रहे हैं।

अगस्त में इसी तरह की 'पीक बेंगलुरु' घटना में एक 22 वर्षीय व्यक्ति ने कहा कि बेंगलुरु में उसका रैपिडो राइडर, जो रॉयल एनफील्ड में आया था, एक इंजीनियर था। हालांकि शहर में रैपिडो ड्राइवर द्वारा कथित तौर पर महिला सवारों का यौन उत्पीड़न करने के भी मामले सामने आए हैं।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।