तीसरी बार बड़ा तोहफा दे रही छोटी कंपनी, हर शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का ऐलान
स्मॉलकैप कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स ने एक बार फिर बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी अब 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। 7 साल में यह तीसरा मौका है, जब कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है।
स्मॉलकैप कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स एक बार और अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दे रही है। रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) ने 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। आयरन और आयरन प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी हर शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। पिछले 7 साल के भीतर यह तीसरा मौका है, जब रामा स्टील ट्यूब्स अपने इनवेस्टर्स को बोनस शेयर देने जा रही है।
7 साल में तीसरी बार बोनस शेयर दे रही कंपनी
रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) अपने इनवेस्टर्स को 7 साल में तीसरी बार बोनस शेयर का गिफ्ट दे रही है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2023 में 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 4 बोनस शेयर दिए। रामा स्टील ट्यूब्स ने मार्च 2026 में भी 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। आयरन एंड आयरन प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी ने मार्च 2016 में ही स्टॉक स्प्लिट भी किया था। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा था।
1 रुपये से 46 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में पिछले 4 साल से भी कम में 4385 पर्सेंट की तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 13 मई 2020 को 1.03 रुपये पर थे। रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) के शेयर 24 जनवरी 2024 को 46.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 1371 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 22 जनवरी 2021 को 3.14 रुपये पर थे, जो कि 24 जनवरी 2024 को 46.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 50.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 26.10 रुपये है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।