Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rama steel shares rise 8 percent on tie up with jsw steel detail is here - Business News India

एक डील और सस्ता शेयर खरीदने की लगी होड़, रॉकेट बना भाव, निवेशक मालामाल

आपको बता दें कि जनवरी 2023 में यह शेयर 46.10 रुपये के स्तर तक गया था। यह 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है। वहीं, 18 जुलाई 2022 को शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 15.50 रुपये पर गिर गया।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 July 2023 04:15 PM
share Share
Follow Us on

आयरन एंड स्टील कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को तूफानी तेजी रही। बीएसई इंडेक्स पर रामा स्टील ट्यूब्स का शेयर 39.14 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 7.92% की बढ़त के साथ 42.24 रुपये पर पहुंच गया।

बता दें कि जनवरी 2023 में यह शेयर 46.10 रुपये के स्तर तक गया था। यह 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है। वहीं, 18 जुलाई 2022 को शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 15.50 रुपये पर गिर गया। कंपनी के मार्केट कैप की बात है तो 1889.68 करोड़ रुपये है।

JSW स्टील के साथ डील: दरअसल, रामा स्टील ट्यूब्स ने JSW स्टील के साथ साझेदारी की है। इसके तहत रामा स्टील ट्यूब्स के स्टील ट्यूब और पाइप के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले हॉट रोल्ड कॉइल्स (एचआरसी) की खरीद की जाएगी। वहीं, पूरे पश्चिमी क्षेत्र में JSW स्टील द्वारा उत्पादित एचआरसी का वितरण किया जाएगा। कंपनी JSW स्टील से 1,00,000 टन एचआरसी खरीदने की सुविधा प्रदान करेगी।

रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड स्टील पाइप के निर्माण और व्यापार में लगी हुई है। कंपनी स्टील पाइप और संबंधित उत्पाद बनाने के कारोबार से जुड़ी है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्ड (ईआरडब्ल्यू) स्टील ट्यूब (काले और गैल्वेनाइज्ड) का निर्माण और निर्यात करती है।

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर: बीते कुछ साल में रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह शेयर तीन साल की अवधि में 3000 प्रतिशत चढ़ चुका है। वहीं, दो साल की अवधि में निवेशकों को 600 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न मिला है। इसी तरह, एक साल में यह रिटर्न 155 प्रतिशत का रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें