Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़rakesh jhunjhunwala backed Concord Biotech IPO opens on 4 august check price band gmp

राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी में लगाया है पैसा, 4 अगस्त को खुल रहा इसका IPO, ₹1000 के पास होगी लिस्टिंग

Concord Biotech IPO: फार्मा कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ 4 अगस्त 2023 को ओपन होने जा रहा है। कंपनी ने प्राइस बैंड ( (Concord Biotech IPO price band) का ऐलान आज यानी सोमवार को किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 July 2023 11:23 AM
share Share

Concord Biotech IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। फार्मा कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ 4 अगस्त 2023 को ओपन होने जा रहा है। कंपनी ने प्राइस बैंड ( (Concord Biotech IPO price band) का ऐलान आज यानी सोमवार को किया है। कॉनकॉर्ड बायोटेक के आईपीओ का प्राइस बैंड 705 से 741 रुपये तय हुआ है। बता दें, इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला (rakesh jhunjhunwala) ने पैसा लगाया था। उनके निधन के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला Rare फर्म के जरिए पोर्टफोलियो मैनेज कर रही हैं। 

 कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ डीटेल्स  (Concord Biotech IPO Details)

कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ 4 अगस्त को ओपन हो रहा है। कंपनी का यह आईपीओ निवेशकों के लिए 8 अगस्त तक ओपन रहेगा। इस आईपीओ के जरिए फार्मा कंपनी 1550.52 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। बता दें, कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ में रिटले निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत, नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए क्रमशः 15 प्रतिशत और 50 प्रतिशत रिजर्व रखा गया है।

क्या है लॉट साइज  (Concord Biotech IPO Lot Size)

कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ के लिए तय लॉट साइज में 20 शेयर रखे गए हैं। एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,820 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। वहीं, ज्यादा से ज्यादा 1,92,660 रुपये का निवेश कर सकता है। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में होगी।

क्या है जीएमपी? (Concord Biotech IPO GMP Today)

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ ग्रे मार्केट में 325 रुपये के प्रीमियम पर आज उपलब्ध है। यही ट्रेंड लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी की लिस्टिंग 1066 रुपये पर हो सकती है। जिस वजह से निवेशकों को हर एक शेयर पर 43.866 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें