Railway stock RailTel Corporation Share surges 12 percent today after getting order worth 162 crore rupees - Business News India रेलवे के इस शेयर को खरीदने की लूट, ताबड़तोड़ मिल रहे ऑर्डर, निवेशक गदगद , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway stock RailTel Corporation Share surges 12 percent today after getting order worth 162 crore rupees - Business News India

रेलवे के इस शेयर को खरीदने की लूट, ताबड़तोड़ मिल रहे ऑर्डर, निवेशक गदगद

RailTel Corporation Share: रेलवे से जुड़ी कंपनी-रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयरों में तूफानी तेजी आई है। गुरुवार को इस कंपनी के शेयर 12 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 04:31 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे के इस शेयर को खरीदने की लूट, ताबड़तोड़ मिल रहे ऑर्डर, निवेशक गदगद

RailTel Corporation Share: रेलवे से जुड़ी कंपनी-रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयरों में तूफानी तेजी आई है। गुरुवार को इस कंपनी के शेयर 12 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए और ट्रेडिंग के दौरान कीमत 459.30 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 वीक का हाई भी है। शेयर का क्लोजिंग प्राइस 437.25 रुपये है, जो 10.25% की तेजी को दिखाता है।

कंपनी के तिमाही नतीजे
31 दिसंबर, 2023 को समाप्त दिसंबर तिमाही में रेलटेल कॉर्पोरेशन के रेवेन्यू और प्रॉफिट में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। दिसंबर तिमाही में राजस्व में साल-दर-साल 47% की वृद्धि हुई और यह ₹674.81 करोड़ रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में ₹462.17 करोड़ था। तिमाही आधार पर कंपनी की कुल आय 10.11% बढ़ी है। रेलटेल कॉर्पोरेशन का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स दोगुना से अधिक बढ़कर ₹62.14 करोड़ हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में ₹31.95 करोड़ था। हालांकि, पिछली तिमाही के ₹68.15 करोड़ की तुलना में 9.67% गिर गया। रेलवे की इस कंपनी की एबिटा ₹125.25 करोड़ रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह ₹79.86 करोड़ थी, जो सालाना आधार पर 56.84% की बढ़ोतरी है।

नौ महीने का राजस्व
चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीने की अवधि की बात करें तो कंपनी ने ₹1,770.37 करोड़ का कुल राजस्व दर्ज किया। एक साल पहले इसी अवधि में ₹1,287.35 करोड़ का राजस्व था। नौ महीने की अवधि में कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर ₹168.68 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹113 करोड़ था।

ताबड़तोड़ मिल रहे ऑर्डर
रेलटेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि उसे जेएनवीएस स्कूलों में इंफ्रा और आईटी सॉल्यूशंस की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर नवोदय विद्यालय समिति से ₹162.73 करोड़ में मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया कि ऑर्डर 180 दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा। इससे पहले रेलटेल को कक्षा 4 और कक्षा 5 के लिए शिक्षण-शिक्षण सामग्री की आपूर्ति के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से ₹39.88 करोड़ का ऑर्डर मिला। हाल ही में कंपनी को डेटा सेंटर होस्टिंग और एप्लिकेशन सपोर्ट सेवाएं देने के लिए आरवीएनएल से ₹35 करोड़ का ऑर्डर मिला था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।