1 साल में पैसा डबल, रेलवे स्टॉक लेकर आई बड़ी खबर, मची है शेयरों की लूट
Railway Stock 2024: पिछले लगभग एक सालों के दौरान रेलवे सेक्टर की कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। Jupiter Wagons Limited उन्हीं कंपनियों में से एक है। कंपनी को लेकर अब एक और अच्छी खबर है।

Railway Stock: पिछले लगभग एक सालों के दौरान रेलवे सेक्टर की कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। Jupiter Wagons Limited उन्हीं कंपनियों में से एक है। कंपनी को लेकर अब एक और अच्छी खबर है। दिसंबर तिमाही में रेलवे सेक्टर की इस कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। तिमाही नतीजे आने के बाद कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को अपर सर्किट लग गया था।
दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का प्रदर्शन
अक्टूबर से दिसंबर 2023 के दौरान कंपनी का कुल रेवन्यू 895.83 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 644.43 करोड़ रुपये रहा था। यानी कंपनी की कमाई में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। नेट प्रॉफिट की बात करें तो उसमें पिछले साल के दिसंबर तिमाही की तुलना में 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
दिसंबर क्वार्टर में Jupiter Wagons Limited का प्रॉफिट 81.46 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष के इसी क्वार्टर में कंपनी का शुद्ध लाभ 44.59 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार में पिछला एक साल कैसा रहा?
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 415 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाजार बंद होने के समय इस स्टॉक की कीमत 405.50 रुपये प्रति शेयर थी।
पिछले एक महीने के दौरान रेलवे के इस कंपनी के शेयरों का भाव 22 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 85 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, बीते 1 साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 433.95 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो लेवल 85.37 रुपये प्रति शेयर है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।