बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है रेलवे का शेयर, आज 10% चढ़ा शेयर, भाव ₹200 से कम
IRFC Share price: इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये को पार गया है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।

IRFC Share price: पिछले कुछ दिनों से जिस एक रेलवे स्टॉक को लेकर खूब चर्चा हो रही है वो इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन है। कंपनी के लिए आज यानी शुक्रवार को दिन बेहद ही खास है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये को पार गया है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।
52 वीक हाई पर शेयर
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को कंपनी के शेयर बीएसई में 149.40 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन कुछ ही देर बाद 160.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। बता दें, रेलवे की इस कंपनी का मार्केट कैप दोपहर 12.50 बजे के करीब 2.09 लाख करोड़ रुपये था।
पिछले 10 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 495 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। अप्रैल 2023 के दौरान कंपनी के शेयर 26 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा थ। जोकि अब 160.80 रुपये के पास पहुंच गया है। यानी पोजीशनल निवेशका पैसा इस दौरान कई गुना बढ़ गया है।
कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 1 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप को क्रॉस किया था। जबकि बीते 4 महीने में 2 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को क्रॉस किया है।
1 महीने में 57 प्रतिशत का रिटर्न
पिछले एक महीने के दौरान रेलवे की इस कंपनी के शेयरों में 57 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जोकि 21 के बाद कंपनी के शेयरों में पहली बार किसी महीने में इतनी तेजी देखने को मिली है। बता दें, रेलवे के शेयरों में आई तेजी के पीछे की वजह सरकार के फैसलों को माना जा रहा है। सरकार का रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष फोकस है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।