Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rahul Bajaj passes away next generation of bajaj group is rajiv and sanjiv know family detail - Business News India

Rahul Bajaj: बजाज ग्रुप से हटा राहुल बजाज का साया, कौन और क्या कर रही नई पीढ़ी

करीब 84 साल की उम्र में राहुल बजाज का निधन हो गया है। पांच दशक तक बजाज समूह की जिम्मेदारी संभालने वाले राहुल बजाज ने पिछले साल ही कारोबार में अपनी सक्रियता कम कर दी थी। हालांकि, इसके बावजूद वह समूह...

Deepak Kumar दीपक कुमार, नई दिल्लीSat, 12 Feb 2022 06:45 PM
share Share

करीब 84 साल की उम्र में राहुल बजाज का निधन हो गया है। पांच दशक तक बजाज समूह की जिम्मेदारी संभालने वाले राहुल बजाज ने पिछले साल ही कारोबार में अपनी सक्रियता कम कर दी थी। हालांकि, इसके बावजूद वह समूह के लिए एक साये की तरह थे। अब राहुल बजाज के निधन के बाद पूरी तरह नई पीढ़ी पर जिम्मेदारियां हैं। हम आपको बताएंगे कि राहुल बजाज की नई पीढ़ी में कौन-कौन है और ये क्या कर रहे हैं।  

कौन-कौन है परिवार में: राहुल बजाज के परिवार में उनके दो बेटे राजीव बजाज और संजीव बजाज हैं। राजीव,  बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर हैं। राजीव बजाज साल 2005 से इस पद पर बने हुए हैं। उन्होंने 1988 में पुणे यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन और वारविक यूनिवर्सिटी से 1990 में मास्टर्स की पढ़ाई की है।

इसके बाद बजाज ऑटो से जुड़ गए। वह बजाज ऑटो की बोर्ड में भी शामिल हैं। बजाज की फाइनेंस से जुड़ी कंपनियों में भी राजीव बजाज को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। राजीव बजाज की अगुवाई में पल्सर बाइक को लोकप्रियता मिली थी। 

संजीव बजाज:  राहुल बजाज के बेटे संजीव ने हावर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई की है। वह 2008 से Bajaj Finserv के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने 2013 में बजाज फाइनेंस के वाइस चेयरमैन पद को संभाला था। वह बजाज होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के एमडी भी हैं। संजीव बजाज फिलहाल बजाज ऑटो में Non-Executive डायरेक्टर के पद पर हैं।

बता दें कि राजीव बजाज के कजिन- नीरज, मधुर और शेखर बजाज भी बजाज ऑटो में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। नीरज, बजाज ऑटो के चेयरमैन हैं तो वहीं मधुर, वाइस चेयरमैन हैं। शेखर की बात करें तो वह बजाज ऑटो के डायरेक्टर हैं।

सुनैना केजरीवाल हैं बेटी: वहीं, राजीव बजाज की एक बेटी सुनैना केजरीवाल हैं। सुनैना, कमलनयन बजाज हॉल और आर्ट गैलरी की निदेशक हैं। उसके पास B.H.Sc की डिग्री है। उन्होंने मुंबई के सोफिया कॉलेज से 1 साल का सिल्क स्क्रीन प्रिंटिंग कोर्स की है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें