Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PVR reports Rs 71 crore loss in Q2 as Bollywood underperformance continues - Business News India

लगातार फ्लॉप फिल्मों के चलते PVR को सितंबर तिमाही में हुआ 71.49 करोड़ रुपये का घाटा

मल्टीप्लेक्स चेन का संचालन करने वाली पीवीआर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा घटकर 71.49 करोड़ रुपये रह गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Oct 2022 09:41 PM
share Share

मल्टीप्लेक्स चेन का संचालन करने वाली पीवीआर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा घटकर 71.49 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा 153.27 करोड़ रुपये था। PVR के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 1,692 रुपये पर बंद हुए। 

आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 686.72 करोड़ पहुंची
वहीं, कंपनी की कुल परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 686.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 120.32 करोड़ रुपये थी। पीवीआर लिमिटेड ने कहा कि बीती तिमाही के दौरान उसका कुल खर्च भी बढ़कर 813.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 460.68 करोड़ रुपये था।

बॉलीवुड फिल्मों का खराब प्रदर्शन 
फिल्म दर्शकों की संख्या और औसत टिकट की कीमतों में सीमित वृद्धि ने पीवीआर के कारोबार को प्रभावित किया है। पीवीआर ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “तिमाही में बॉलीवुड फिल्मों के निरंतर खराब प्रदर्शन ने प्रभावित किया है। ब्रह्मास्त्र पार्ट वन, लाल सिंह चड्ढा, रक्षा बंधन, लिगर समेत अन्य बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्मों ने जैसी उम्मीदों से कम प्रदर्शन किया।” 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें