Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PVR reduces snacks prices after tweet of pvr snacks bill goes viral offers bottomless popcorn check details

कस्टमर का छलका दर्ज तो पिघला PVR का दिल, खाने-पीने के आइटम किए सस्ते

PVR Snacks Price Cut: सिनेमाघरों में मूवी देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब अगर आप पीवीआर (PVR Cinemas) में मूवी देखने जाते हैं तो आपको फूड आइटम्स पर पहले की तरह अधिक पैसे नहीं देने होंगे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 July 2023 01:43 PM
share Share
Follow Us on

PVR Snacks Price Cut: सिनेमाघरों में मूवी देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब अगर आप पीवीआर (PVR Cinemas) में मूवी देखने जाते हैं तो आपको फूड आइटम्स पर पहले की तरह अधिक पैसे नहीं देने होंगे। जी हां.. पीवीआर में अब बर्गर, समोसा, सैंडविच और कोल्डड्रिंक खरीदना सस्ता हो गया है। दरअसल, भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर ने फूड और बेवरेज (एफएंडबी) के दाम घटाने का ऐलान किया है और इन पर आकर्षक ऑफर्स दिए हैं। बता दें कि  इस ऑफर का लाभ देश भर में पीवीआर आइनॉक्स के सिनेमाहॉलों में उठाया जा सकता है। आइए जानते हैं डिटेल में...

क्या है ऑफर?
PVR द्वारा सोशल मीडिया बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पीवीआर सिनेमाज में  सोमवार से गुरुवार  सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक हॉट डॉग्स से लेकर बर्गर्स, समोसे, सैंडविचेज और तरह-तरह के सॉफ्ट ड्रिंक्स का मजा सिर्फ 99 रुपये में ले सकते हैं। वहीं, जो लोग वीकेंड में फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं वे अब बॉटमलेस पॉपकॉर्न ले सकते हैं, जिसमें वह अनिलिमिटेड टब रिफिल करा सकते हैं। इसके साथ ही आकर्षक दाम पर फैमिली मील कॉम्बो भी ले सकते हैं। 

PVR ने क्या कहा?
PVR ने एक ट्वीट में बताया कि वीकडेज ऑफर में सोमवार से गुरुवार सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बर्गर और समोसा 99 रुपये में  मिलेगा। 99 रुपये में  ही अब से  सैंडविच+पेप्सी मिलेगा। इसके अलावा 2 समोसे भी 99 रुपये में मिलेंगे। वहीं, वीकेंड ऑफर के तहत शुक्रवार से रविवार तक पॉपकर्न और पेप्सी अनलिमिटेड रिफिल किया जा सकेगा।  पीवीआर ने लिखा, 'हमारे लिए  हर किसी की राय मायने रखती है और हम मानते हैं कि इसका सम्मान किया जाना चाहिए। हमारे पास यह अपडेट आपके लिए और भारत में हर फिल्म देखने वाले के लिए है।'

क्यों लिया गया यह फैसला
आपको बता दें कि पीवीआर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खाने-पीने की चीजों के अधिक दाम को लेकर ट्रोल हो रहा था। दरअसल, पिछले दिनों एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था, जिसमें एक यूजर ने बताया था कि उन्होंने थिएटर में खाने-पीने के सामान के लिए 820 रुपये चुकाए हैं।  बता दें कि 2 जुलाई को ट्विटर पर Tridip K Mandal नाम के यूजर ने ट्वीट कर लिखा, '55 ग्राम पनीर पॉपकॉर्न के लिए 460 रुपये, 600 एमएल  पेप्सी के लिए 360 रुपये। पीवीआर सिनेमा नोएडा का कुल बिल 820 रुपये है। ये प्राइम वीडियो इंडिया के सलाना सब्सक्रिप्शन के लगभग बराबर है। ऐसे में कोई हैरानी की बात नहीं है कि लोग अब सिनेमाघरों में नहीं जाते। परिवार के साथ फिल्म देखना अब असंभव हो गया है। बिल में सेंट्रल जीएसटी 2.5% और स्टेट जीएसटी 2.5% है।

GST काउंसिल की तरफ से भी राहत
आपको बता दें कि इसी सप्ताह मंगलवार को GST काउंसिल ने सिनेमा हॉल में खाने-पीने के पदार्थों पर लगने वाले जीएसटी में बड़ी कटौती का ऐलान किया है। काउंसिल की मीटिंग में सिनेमा हॉल में फूड एंड बेवरेज पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5%  कर दिया गया है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें