PNB के शेयर 6 महीने में 80% चढ़े, टॉप परफॉर्मर म्यूचुअल फंड ने खरीदे हैं 2.31 करोड़ शेयर
क्वॉन्ट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड के पास 30 नवंबर 2022 तक पंजाब नेशनल बैंक के 23,179,000 शेयर रहे। अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में क्वॉन्ट स्मॉल कैप MF के पास पंजाब नेशनल बैंक के शेयर करीब दोगुने हो गए हैं।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयरों में पिछले 6 महीने में जबरदस्त तेजी आई है। सरकारी बैंक के शेयर पिछले 6 महीने में 80 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पब्लिक सेक्टर बैंक के शेयर 10 जून 2022 को 30.90 रुपये के स्तर पर थे। पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 9 दिसंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 56.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। सरकारी बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 59.40 रुपये है। वहीं, बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 28.05 रुपये है।
क्वॉन्ट स्मॉल कैप MF ने बैंक में अपनी हिस्सेदारी की दोगुनी
क्वॉन्ट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड (Quant Small Cap Mutual Fund) ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। यह बात नवंबर मंथली पोर्टफोलियो स्टेटमेंट में सामने आई है। अपनी कैटेगरी में टॉप परफर्मिंग फंड में से एक क्वॉन्ट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड के पास 30 नवंबर 2022 तक पंजाब नेशनल बैंक के 23,179,000 शेयर रहे। अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में क्वॉन्ट स्मॉल कैप MF के पास पंजाब नेशनल बैंक के शेयर करीब दोगुने हो गए हैं। फंड के 2580 करोड़ रुपये के AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) में पीएनबी के शेयरों की हिस्सेदारी 4.6 पर्सेंट रही।
इस साल अब तक शेयरों में आई 46% की तेजी
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयरों में इस साल अब तक 46 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को बैंक के शेयर बीएसई में 38 रुपये के स्तर पर थे। पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 9 दिसंबर 2022 को बीएसई में 56.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में PNB के शेयरों में करीब 37 पर्सेंट का उछाल आया है। PNB का मार्केट कैप करीब 61,940 करोड़ रुपये है। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में बैंक का रेवेन्यू 20154.02 करोड़ रुपये था और बैंक को 411.27 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है।
म्यूचुअल फंड ने इस शेयरों पर लगाया है दांव
वैल्यू रिसर्च ने क्वॉन्ट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड को 5 स्टार रेटिंग दी है। क्वॉन्ट स्मॉल कैप MF ने 3 साल में 56 पर्सेंट और 5 साल में 24 पर्सेंट CAGR के हिसाब से रिटर्न दिया है। आईटीसी लिमिटेड, IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट लिमिटेड, RBL बैंक, HFCL लिमिटेड और इंडिया सीमेंट्स क्वॉन्ट स्मॉल कैप MF की टॉप होल्डिंग्स में शामिल हैं। हाल में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुईं आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज और बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड भी फंड के टॉप 10 स्टॉक होल्डिंग्स में है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।