Punjab National Bank net Profit jumped 327 Percent net interest income rose to 9923 crore rupee - Business News India PNB की ऊंची छलांग, 327% बढ़ गया मुनाफा, 9900 करोड़ रुपये से ज्यादा की इंटरेस्ट इनकम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Punjab National Bank net Profit jumped 327 Percent net interest income rose to 9923 crore rupee - Business News India

PNB की ऊंची छलांग, 327% बढ़ गया मुनाफा, 9900 करोड़ रुपये से ज्यादा की इंटरेस्ट इनकम

पंजाब नेशनल बैंक को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1756 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में PNB की नेट इंटरेस्ट इनकम 20 पर्सेंट बढ़कर 9923 करोड़ रुपये रही है।

Vishnu Kumar Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Oct 2023 04:31 PM
share Share
Follow Us on
PNB की ऊंची छलांग, 327% बढ़ गया मुनाफा, 9900 करोड़ रुपये से ज्यादा की इंटरेस्ट इनकम

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को तगड़ा मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सरकारी बैंक का नेट प्रॉफिट 327 पर्सेंट बढ़ा है। पंजाब नेशनल बैंक को सितंबर 2023 तिमाही में 1756 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में सरकारी बैंक PNB को 411.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। पंजाब नेशनल बैंक के शेयर गुरुवार को हरे निशान पर 69.81 रुपये पर बंद हुए हैं। 

9923 करोड़ रुपये रही बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की नेट इंटरेस्ट इनकम 20 पर्सेंट बढ़कर 9923 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की समान अवधि के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 8270.7 करोड़ रुपये थी। बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 11.66 पर्सेंट बढ़कर 6216.43 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में यह 5567.21 करोड़ रुपये पर था।

बैंक की एसेट क्वॉलिटी में भी आया सुधार
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बैंक की एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है। जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 65,563.12 करोड़ रुपये रह गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 87,034.79 करोड़ रुपये था। वहीं, बैंक का ग्रॉस एनपीए रेशियो 6.96 पर्सेंट रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 10.48 पर्सेंट था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक का डेट टू इक्विटी रेशियो घटकर 0.76 रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 0.91 था। बैंक के नेट एनपीए में भी अच्छा सुधार देखने को मिला है। सितंबर 2023 तिमाही में बैंक का नेट एनपीए 1.47 पर्सेंट रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 3.80 पर्सेंट था। 
 
यह भी पढ़ें- Zomato के शेयर इस वजह से लुढ़के, आज अचानक आई जानकारी ने बिगाड़ा खेल

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।