पंजाब नेशनल बैंक को तीसरी तिमाही में 492.28 करोड़ रुपये का घाटा
पंजाब नेशनल बैंक को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर 492.28 करोड़ रुपये का घाटा जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 246.51 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक...
पंजाब नेशनल बैंक को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर 492.28 करोड़ रुपये का घाटा जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 246.51 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने खराब ऋणों के लिए 4,445.36 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। यह साल भर पहले की गई 2,565.77 करोड़ रुपये की रकम से अतिरिक्त था।
पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक की कुल आय दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में 15,967.49 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसकी आय 14,854.24 करोड़ रुपये थी। बैंक ने आलोच्य तिमाही में फंसे कर्ज के एवज में 4,445.36 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह राशि 2,565.77 करोड़ रुपये रही थी।
एक साल पहले इसी अवधि में 249.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
एकीकृत आधार पर बैंक को 2019-20 की तीसरी तिमाही में 501.93 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। वहीं एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 249.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एकीकृत आधार पर आलोच्य तिमाही में आय 16,211.24 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 15,104.94 करोड़ रुपये थी।
बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में सकल कर्ज का कम होकर 16.30 प्रतिशत रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 16.33 प्रतिशत थी। बैंक का शुद्ध एनपीए (फंसा कर्ज) आलोच्य तिमाही में घटकर 7.18 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 8.22 प्रतिशत थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।