punjab national bank increased fd rates and saving account interest rates from 1 january 2023 इस सरकारी बैंक ने नए साल के जश्न को किया दोगुना, FD और बचत खाते पर अब पहले से ज्यादा ब्याज, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़punjab national bank increased fd rates and saving account interest rates from 1 january 2023

इस सरकारी बैंक ने नए साल के जश्न को किया दोगुना, FD और बचत खाते पर अब पहले से ज्यादा ब्याज

नए साल के पहले दिन ही पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया गया है। इस सरकारी बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज और फिक्सड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है।

Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 2 Jan 2023 06:42 AM
share Share
Follow Us on
इस सरकारी बैंक ने नए साल के जश्न को किया दोगुना, FD और बचत खाते पर अब पहले से ज्यादा ब्याज

नए साल के पहले दिन ही पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की तरफ से अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया गया है। इस सरकारी बैंक ने सेविंग अकाउंट (Saving Accounnt) पर मिलने वाले ब्याज और फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की दरों में बदलाव किया है। ग्राहकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि बैंक की ये नई दरें आज यानी 1 जनवरी 2023 से ही प्रभावी रहेंगी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन योजनाओं के विषय में - 

1- पंजाब नेशनल बैंक एफडी रेट्स (PNB Savings Account FIxed Deposit Rates)

यह सरकारी बैंक 7 से 45 दिन के एफडी पर 3.50 प्रतिशत ब्याज और 46 दिन से 179 दिन 4.50 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वहीं, 180 दिन या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम की एफडी पर पंजाब नेशनल बैंक 5.50 प्रतिशत ब्याज देगा। बता दें, 1 साल से 665 दिनों की एफडी करवाने वाले ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले ज्यादा ब्याज बैंक देगा। नई दरों के अनुसार 1 जनवरी 2023 ग्राहकों को इस टाइम पीरियड के लिए 6.30 प्रतिशत की जगह 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। 

666 दिन के एफडी करवाने पर ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत का ब्याज पहले की तरह ही अब भी मिलता रहेगा। जबकि 667 दिन से 2 साल की फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज की नई दर 6.30 प्रतिशत की जगह 6.75 प्रतिशत होगी। पीएनबी ने 2 साल से अधिक और 3 साल की एफडी की दरों में भी बढ़ोतरी की है। बैंक 1 जनवरी यानी अब 6.75 प्रतिशत ब्याज देगा। बता दें, 3 साल से अधिक और 10 साल तक की एफडी पर पहले की तरह ही 6.50 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा। 

2- पंजाब नेशलन बैंक सेविंग अकाउंट ब्याज दर (PNB Savings Account Interest Rates)

10 लाख रुपये से कम के सेविंग अकाउंट पर बैंक ने पुरानी दर (2.70 प्रतिशत) को ही बरकरार रखा है। जबकि 10 लाख रुपये या उससे अधिक और 100 करोड़ रुपये से कम के सेविंग अकाउंट पर बैंक 2.75 प्रतिशत ब्याज देगा। वहीं, 100 करोड़ से अधिक के सेविंग अकाउंट पर बैंक ग्राहकों को 3 प्रतिशत ब्याज देने का फैसला किया है। पहले इस लिमिट पर पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से 2.75 प्रतिशत का ही ब्याज दिया जाता था। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।