Punjab National bank has increased the FD rates Now customers will get strong return - Business News India इस सरकारी बैंक ने किया FD रेट्स में इजाफा; अब कस्टमर्स को मिलेगा 8.05% का तगड़ा रिटर्न, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Punjab National bank has increased the FD rates Now customers will get strong return - Business News India

इस सरकारी बैंक ने किया FD रेट्स में इजाफा; अब कस्टमर्स को मिलेगा 8.05% का तगड़ा रिटर्न

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। इस इजाफे के बाद ग्राहकों को 666 दिन की एफडी पर 95 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज मिलेगा।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 19 Dec 2022 06:07 PM
share Share
Follow Us on
इस सरकारी बैंक ने किया FD रेट्स में इजाफा; अब कस्टमर्स को मिलेगा 8.05% का तगड़ा रिटर्न

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। इस इजाफे के बाद ग्राहकों को 666 दिन की एफडी पर 95 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज मिलेगा। वहीं बैंक ने 3 साल से 10 साल की एफडी पर भी ब्याज दरों में 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है।

पंजाब नेशनल बैंक अब 666 दिन की एफडी पर अपने जेनरल कस्टमर्स को 7.25 पर्सेंट, सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट और अपने सुपर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 8.05 पर्सेंट का ब्याज देगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 19 दिसंबर से लागू होगी।

इस टाइम पीरियड पर मिलेगा 7.25 पर्सेंट का ब्याज
इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद पंजाब नेशनल बैंक 600 दिन की एफडी पर 7 पर्सेंट, 601 दिन से 665 दिन की एफडी पर 6.30 पर्सेंट, 666 दिन की एफडी पर 95 बेसिस प्वाइंट अधिक 6.30 पर्सेंट से 7.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं बैंक 3 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 40 बेसिस प्वाइंट अधिक यानी 6.10 पर्सेंट से 6.50 पर्सेंट तक ब्याज देगा।

इस टाइम पीरियड पर मिलेगा पुराने FD रेट्स
जबकि बैंक 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट, 180 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 5.50 पर्सेंट और 1 साल से लेकर 599 दिन की एफडी पर 6.30 पर्सेंट का ब्याज देना जारी रखेगा। जबकि बैंक 667 दिन से 2 साल की एफडी पर 6.30 पर्सेंट और 2 साल से 3 साल तक की एफडी पर 6.25 पर्सेंट का ब्याज देना जारी रखेगा।

सीनियर सिटीजन ग्राहकों को मिलेगा एडिशनल इंटरेस्ट रेट
दूसरी ओर पंजाब नेशनल बैंक अपने टैक्स सेवर स्कीम के तहत जेनरल कस्टमर्स को 6.10 पर्सेंट, सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 6.60 पर्सेंट, स्टाफ मेंबर को 7.10 पर्सेंट और अपने रिटायर्ड सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.10 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा बैंक के रिटायर्ड स्टाफ नंबर जो सीनियर सिटीजन की श्रेणी में आते हैं उन्हें एप्लीकेबल कार्ड रेट से 100 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज मिलेगा।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।