Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Punjab and Sind Bank psu bank doubled the money of its investors in just 6 months

इस सरकारी बैंक ने 6 महीने में ही अपने निवेशकों के पैसे को किया दोगुना

PSU Bank Stock: सरकारी बैंक पंजाब एंड सिंध ने अपने निवेशकाें का धन महज छह महीने में ही दोगुना से अधिक कर चुका है। यहां बात बैंक के फिक्स डिपॉजिट स्कीम की नहीं बल्कि उसके शेयरों की हो रही है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 April 2023 01:23 PM
share Share

PSU Bank Stock: सरकारी बैंक पंजाब एंड सिंध ने अपने निवेशकाें का धन महज छह महीने में ही दोगुना से अधिक कर चुका है। यहां बात बैंक के फिक्स डिपॉजिट स्कीम की नहीं बल्कि उसके शेयरों की हो रही है। पीएसबी के शेयरों ने अपने निवेशकों को छह महीने में ही  104.82% का मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं। छह महीने में यह शेयर 16.30 रुपये उछल कर 31.85 रुपये पर पहुंच गया है।

15 दिन में ही 25 फीसद से अधिक रिटर्न

पिछले 15 दिन में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर तेजी के ट्रैक पर हैं। हालांकि, आज थोड़ी कमजोरी दिख रही है, लेकिन यह स्टॉक 15 दिन में ही अपने निवेशकों को 25 फीसद से अधिक का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले वित्तीय वर्ष में पंजाब एंड सिंध बैंक ने करीब 55 फीसद का रिटर्न दिया था।

अगर पंजाब एंड सिंध बैंक की शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो यह पिछले 5 दिनों में 18 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। एक महीने में 26 फीसद और पिछले 6 महीने में ही अपने निवेशकों की रकम को दोगुना कर चुका है। हालांकि, इस साल अब तक इसने 1 फीसद से अधिक निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर पिछले एक साल के प्रदर्शन की बात करें तो इस पीएयू स्टॉक ने करीब 92 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 44.75 और लो 13 रुपये है।

कैसा रहा अन्य सरकारी बैंक स्टॉक का पिछले वित्त वर्ष में प्रदर्शन

पिछले एक फाइनेंशियल ईयर में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 30 फीसद से अधिक बढ़ गया। इंडेक्स के अन्य सभी शेयरों ने डबल डिजिट रिटर्न दिया है। वित्तीय वर्ष में इंडियन बैंक ने करीब 76 फीसद , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 60 फीसद , पंजाब एंड सिंध बैंक ने 55 फीसद और बैंक ऑफ इंडिया ने 51 फीसद रिटर्न दिए हैं।  

पिछले वित्तीय वर्ष में किस बैंक के शेयर ने दिया कितना रिटर्न

  • यूको बैंक 95.8 फीसद
  • इंडियन बैंक 76.0 फीसद
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 60.3 फीसद
  • पंजाब एंड सिंध बैंक 54.7 फीसद
  • बैंक ऑफ इंडिया 50.6 फीसद
  • बैंक ऑफ बड़ौदा 44.5 फीसद
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र 40.1 फीसद
  • पंजाब नेशनल बैंक 30.0 फीसद
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 24.8 फीसद
  • केनरा बैंक 21.7 फीसद
  • इंडियन ओवरसीज बैंक 19.0 फीसद
  • भारतीय स्टेट बैंक 3.4 फीसद

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें