आज दूसरे दिन भी लगा इस कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट, अडानी, TATA सहित कई कंपनियां हिस्सेदारी खरीदने की रेस
शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से लगातार PTC India के शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार अडानी ग्रुप के अलावा कई अन्य कंपनियां PTC India में हिस्सेदारी खरीदने की रेस में शामिल हैं।
Stock Market: शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से लगातार पीटीसी इंडिया (PTC India) के शेयरों में अपर सर्किट लग रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार अडानी ग्रुप, टाटा पॉवर के अलावा कई अन्य कंपनियां पीटीसी इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने की रेस में शामिल हैं। इस खबर की वजह से लगातार निवेशकों का झुकाव इस स्टॉक की तरफ देखने को मिल रहा है। बता दें, आज यानी बुधवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 4.95% की तेजी के साथ 100.65 रुपये पर बंद हुए हैं।
क्या है पूरा मामला?
PTC India के प्रमोटर्स एनटीपीसी, एनएचपीसी, पॉवर फाइनेंस कॉर्प और पॉवर ग्रिड कॉर्प ऑफ इंडिया के पास कंपनी में 4-4 प्रतिशत हिस्सेदारी है। खबर है ये सभी कंपनियां अपनी हिस्सेदारी बेच सकती हैं। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इसी 16 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदने के लिए अडानी ग्रुप, टाटा पॉवर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और ग्रीनको ने इंट्रेस्ट दिखाया है।
बजट से पहले रॉकेट बना PTC India का शेयर
आम बजट पेश होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। लेकिन उससे पहले पीटीसी इंडिया के शेयरों का भाव रॉकेट की तरह भाग रहा है। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में 24 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 114.90 रुपये और 52 वीक लो 67.50 रुपये है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।