Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PSU punjab and sind bank share price less than Rs 25 did wonders the money became one and a half times in 6 months

25 रुपये से कम के इस सरकारी बैंक के शेयर ने किया कमाल, 6 महीने में पैसा हुआ डेढ़ गुना, आज भी उछला स्टॉक

आज पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर सुबह करीब 10 फीसद तक उछलने के बाद दोपहर बाद 7 फीसद से अधिक पर कारोबार कर रहे थे। छह महीने में ही इस स्टॉक ने 53 फीसद का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Dec 2022 01:55 PM
share Share

सरकारी बैंकों के शेयर पिछले कई दिनों से धूम मचा रहे हैं। आज यानी शुक्रवार 2 दिसंबर को पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर सुबह करीब 10 फीसद तक उछलने के बाद दोपहर बाद 7 फीसद से अधिक पर कारोबार कर रहे थे। दोपहर 1:44 बजे पंजाब एंड सिंध के शेयर 7.74 फीसद की उछाल के साथ 23.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

शेयर प्राइस हिस्ट्री

अगर पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर की प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इस साल अबतक यह 43 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। वहीं, पिछले छह महीने में ही इस स्टॉक ने 53 फीसद से अधिक का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामल कर दिया है। पिछले एक महीने में ही इसने 43 फीसद से अधिक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 24.95 रुपये और लो 13 रुपये है।

क्यों भाग रहा पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर

दरअसल दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर में सरकारी बैंकों की परफॉर्मेंस अच्छी रही है। इससे शेयर बाजार के निवेशकों का आकर्षण इन स्टॉक्स के प्रति बढ़ा है। 

बता दें पंजाब एंड सिंध बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही में 27 फीसदी उछला है।  जुलाई-सितंबर तिमाही में फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान की जरूरत घटने से उसके लाभ में वृद्धि हुई। एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 218 करोड़ रुपये रहा था।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें