डिपॉजिटर्स पर PNB मेहरबान, 7 दिन में दो बार बढ़ाई ब्याज दर, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
Punjab National Bank ने एक बार फिर से फिक्सड डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब बैंक 2 करोड़ से नीचे तक के FD पर 6.10 पर्सेंट का ब्याज देगा।

Punjab National Bank ने एक बार फिर से फिक्सड डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब बैंक 2 करोड़ से नीचे तक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अलग-अलग टेन्योर के लिए 6.10 पर्सेंट तक का ब्याज देगा। इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 17 अगस्त को अलग-अलग टेन्योर के लिए ब्याज दरों में 5 से लेकर 20 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की थी। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अब फिक्सड डिपॉजिट (FD) करने वालों को 1 साल से लेकर 404 दिनों के मैच्योरिटी पर 5.50 पर्सेंट, 405 दिनों के लिए किए गए एफडी (FD) पर 6.10 पर्सेंट और 406 दिनों से लेकर 2 साल तक के एफडी (FD) पर 5.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 19 अगस्त 2022 से लागू हैं।
पीएनबी (PNB) की अपडेटेड ब्याज दर
Punjab National Bank के द्वारा ब्याज दरों में किए गए आज के बदलाव के बाद अब बैंक सामान्य नागरिकों को 2 करोड़ से कम के मैच्योरिटी पर एफडी (FD) करने के लिए 6.10 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं बैंक वरिष्ठ नागरिकों को समान समयावधि के लिए एफडी करने पर 6.60 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि आज के बदलाव के बाद बैंक 5 वर्षों के लिए टैक्स सेविंग डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 5.75 पर्सेंट और वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। दूसरी ओर बैंक अब 7 दिनों से लेकर 1111 दिनों के मैच्योरिटी पर एफडी (FD) करने के लिए सामान्य नागरिकों को 3 पर्सेंट से लेकर 5.75 पर्सेंट और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 पर्सेंट से लेकर 6.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि बैंक अब सभी डोमेस्टिक डिपॉजिट पर 2 करोड़ से कम की एफडी (FD) करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को उनके एप्लीकेबल कार्ड रेट्स पर 50 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त ब्याज देगा।
कौन-कौन से बैंकों ने बढ़ाई हैं एफडी (FD) पर ब्याज दरें
इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे कई बड़े बैंकों ने भी अपने फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर दिए जाने वाले ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। इन बैंकों ने यह बदलाव पिछले महीने आरबीआई (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने के बाद लिया है। आपको बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने पर एक निश्चित समय के बाद एक निश्चित ब्याज दर सहित गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। एफडी (FD) करने से आप आसानी से अपने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म गोल को पा सकते हैं। इसलिए एफडी (FD) करना सुरक्षित माना जाता है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।