प्राइवेट सेक्टर के इस दिग्गज बैंक ने FD रेट्स में किया बदलाव, इन ग्राहकों को मिलेगा 7.95% ब्याज
आपको बता दें की 2 करोड़ रुपये से अधिक की डिपॉजिट को बल्क डिपॉजिट कहा जाता है। इसमें भी आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह ही 7 दिन से 10 साल के लिए अपने पैसे निवेश करते हैं।
प्राइवेट सेक्टर की बड़ी लेंडर एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने बल्क एफडी रेट को बढ़ा दिया है। मई महीने के बाद आरबीआई ने लगातार अंतराल पर रेपो रेट में इजाफा किया है। जिसके बाद देश के लगभग सभी बैंकों ने अपने एफडी रेट्स को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद अब सामान्य ग्राहकों को बल्क डिपॉजिट पर 3.75 पर्सेंट से 7.25 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.75 पर्सेंट से 7.95 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। आपको बता दें की 2 करोड़ रुपये से अधिक की डिपॉजिट को बल्क डिपॉजिट कहा जाता है। इसमें भी आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह ही 7 दिन से 10 साल के लिए अपने पैसे निवेश करते हैं। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 26 नवंबर से लागू है।
यह भी पढ़ें-Bitcoin और Ether 4% तक लुढ़के, वहीं Dogecoin में आई 6% की तेजी
इन लोगों को मिलेगा 7.20 पर्सेंट का ब्याज
ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक अपने सामान्य नागरिकों को 24.75 करोड़ रुपये से लेकर 25 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 3.75 पर्सेंट से 4.60 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं बैंक 5 करोड़ रुपये से लेकर 24.75 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 4.65 पर्सेंट से 7.15 पर्सेंट का ब्याज देगा। 7.15 प्रतिशत का ब्याज 1 साल से लेकर 1 साल 5 दिन से कम के टाइम पीरियड पर मिलेगा। इसके अलावा बैंक 25 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये की एफडी पर 4.65 पर्सेंट से 7.20 पर्सेंट का ब्याज देगा जबकि 50 करोड़ रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये और उससे अधिक की एफडी पर बैंक 5.50 पर्सेंट से 7.20 पर्सेंट का ब्याज देगा।
सीनियर सिटीजन का हुआ सबसे ज्यादा फायदा
बैंक के सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 1 साल से लेकर 1 साल 5 दिन से कम के टाइम पीरियड पर अधिकतम 7.95 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। इसके अलावा उन्हें 1 साल 5 दिन से लेकर 18 महीने से कम की एफडी पर 7.90 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। इसके अलावा बैंक 24.75 करोड़ रुपये से 25 करोड़ रुपये की एफडी पर 3.75 पर्सेंट से 5.35 पर्सेंट और 25 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये की एफडी पर 5.50 पर्सेंट से 7.95 पर्सेंट का ब्याज देगा। दूसरी ओर 5 करोड़ रुपये से लेकर 24.75 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 4.65 पर्सेंट से 7.95 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा।
(फोटो क्रेडिट-gettyimages)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।