Price Shockers Stocks 3 shares rvnl irfc oracle became rockets in just three days do you have them Price Shockers Stocks: दो रेलवे स्टॉक समेत ये 3 शेयर तीन ही दिन में बने रॉकेट, क्या आपने खरीदा?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Price Shockers Stocks 3 shares rvnl irfc oracle became rockets in just three days do you have them

Price Shockers Stocks: दो रेलवे स्टॉक समेत ये 3 शेयर तीन ही दिन में बने रॉकेट, क्या आपने खरीदा?

Stocks to Buy: पिछले तीन दिन में तीन स्टॉक्स प्राइस शॉकर्स रहे। इनमें रेलवे स्टॉक आरवीएनएल और आईआरएफसी रॉकेट की तरह भागे, जबकि ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर ने भी उड़ान भरी।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 Jan 2024 08:42 AM
share Share
Follow Us on
Price Shockers Stocks: दो रेलवे स्टॉक समेत ये 3 शेयर तीन ही दिन में बने रॉकेट, क्या आपने खरीदा?

Price Shockers Stocks: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते आज शेयर बाजार बंद है, लेकिन पिछले तीन दिन में तीन स्टॉक्स प्राइस शॉकर्स रहे। इनमें रेलवे स्टॉक आरवीएनएल और आईआरएफसी रॉकेट की तरह भागे, जबकि आईटी कंपनी ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर ने भी उड़ान भरी। इन तीनों कंपनियों के शेयर पिछले तीन दिन में 32 से 45 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुके हैं।

छह महीने में 430 फीसद से अधिक का रिटर्न

सबसे पहले बात आईआरएफसी (Indian Railway Finance Corporation) की बात करें तो इस स्टॉक ने केवल 3 दिन में ही 45 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 7 दिन में करीब 65 पर्सेंट उछला है। अगर पिछले 15 दिन के प्रदर्शन की बात करें तो इस रेलवे स्टॉक ने 82 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। शनिवार को यह 10 फीसद ऊपर 176.25 रुपये पर बंद हुआ।

पिछले एक महीने में आईआरएफसी ने अपने निवेशकों का पैसा करीब-करीब डबल कर दिया है। इस अवधि में 90.64 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, तीन महीने में इसने 128 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। छह महीने पैसे लगाने वालों को इसने 430 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।

तीन साल में आरवीएनएल में 936 पर्सेंट से अधिक की उछाल

प्राइस शॉकर्स स्टॉक्स की लिस्ट में आरवीएनल दूसरे नंबर  पर है। रेल विकास निगम ने तीन दिन में ही 35 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले 7 दिन में ही इसने एक लाख रुपये के निवेश को 1.60 लाख से अधिक बना दिया है। इस अवधि में इसने 60 फीसद से अधिक की उड़ान भरी है। मात्र 15 दिन में ही इसने 80 फीसद से अधिक की छलांग लगाई है। शनिवार को यह 10 फीसद के अपर सर्किट के साथ 320.35 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में यह 86 और तीन महीने में 90 फीसद से अधिक उछल चुका है। पिछले 12 महीने में इसने 317 और तीन साल में 936 पर्सेंट से अधिक उछल चुका है। 

तीसरे स्टॉक की बात करें तो ओरेकल शनिवार को भले ही 2.57 फीसद नीचे 6700.50 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन पिछले तीन दिन में यह 32 फीसद से अधिक उछल चुका है। पिछले 7 दिन में इसने करीब 55 फीसद का रिटर्न दे चुका है। पिछले 15 दिन में इसने करीब 60 फीसद का रिटर्न दिया है। 

(डिस्‍क्‍लेमर:  यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।