15 दिन में पैसा डबल, इस छोटे शेयर ने किया कमाल, विदेशी इन्वेस्टर्स फिदा
Price shockers stock IFCI: प्राइस शॉकर्स आईएफसीआई जैसे छोअे शेयर ने अपने निवेशकों का पैसा केवल 15 दिन में ही करीब-करीब डबल कर दिया। इस अवधि में में इसने करीब 95 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

शेयर मार्केट में पिछले 15 दिन में काफी उतार-चढ़ाव रहा। आज भले ही सेंसेक्स 1000 से अधिक अंक उछल चुका है और निफ्टी 300 से अधिक अंकों की उड़ान भर रहा है, लेकिन इससे पहले दोनों इंडेक्स काफी टूटे। इसके बावजूद आईएफसीआई जैसे छोअे शेयर ने अपने निवेशकों का पैसा केवल 15 दिन में ही करीब-करीब डबल कर दिया। इस अवधि में में इसने करीब 95 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
प्राइस शॉकर्स स्टॉक: महज एक महीने पहले यह स्टॉक केवल 29.15 रुपये का था और आज यह 10 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 58.05 रुपये पर पहुंच गया है। आईएफसीआई प्राइस शॉकर्स स्टॉक बना हुआ है। पिछले तीन दिन में इसने 45 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले सात दिनों में 80 और 15 दिनों में 95 पर्सेंट उछला है।
धैर्यवान निवेशकों को किया मालामाल
अगर आईएफसीआई के पिछले 3 महीने का रिटर्न देखें तो इसने 163 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों का एक लाख 4.75 लाख में बदल दिया है। इस अवधि में इसने 375 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले तीन साल में करीब 560 फीसद और 5 साल में 316 फीसद का रिटर्न देकर इस छोटे शेयर ने धैर्यवान निवेशकों की झोली भर दी है।
देसी-विदेशी निवेशक फिदा
अगर शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो इस पर विदेशी निवेशक फिदा हैं। दिसंबर तिमाही में संस्थागत विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.87 पर्सेंट से 2.08 पर्सेंट कर ली है। घरेलू संथागत निवेशकों ने अपनी शेयर होल्डिंग 1.97 से 1.98 पर्सेंट कर ली है। अन्य के पास हिस्सेदारी 25.62 फीसद है, जबकि प्रमोटर्स के पास 70.32 फीसद।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।