लक्षद्वीप पर सरकार का बड़ा ऐलान, खबर आते ही शेयर खरीदने टूटे निवेशक, ₹1000 के पार पहुंचा भाव
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लक्षद्वीप समेत समूचे देश में पर्यटन बढ़ाने के लिए ढांचागत विकास पर सरकार का स्पेशल फोकस है।

Praveg share price: लक्षद्वीप (lakshadweep) एक बार फिर से ट्रेंड करने लगा है। बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लक्षद्वीप समेत समूचे देश में पर्यटन बढ़ाने के लिए ढांचागत विकास पर सरकार का स्पेशल फोकस है। इसके बाद से ही प्रवेग के शेयर में जबरदस्त तेजी आई और इस शेयर में 5% से अधिक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 1025 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लक्षद्वीप यात्रा (lakshadweep) काफी चर्चा में रही। इस यात्रा की वजह से देश में लक्षद्वीप एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन चुका है। आपको बता दें कि इस कंपनी ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में 50 टेंट हाउस बनाने का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।
5 साल में 5 करोड़ का मुनाफा
यह शेयर एक महीने के दौरान 30% तक चढ़ गया है। तीन महीने के दौरान 90% तक और छह महीने में 104% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। सालभर में इस शेयर में 160% तक की तेजी आई है। वहीं, पिछले पांच साल में यह शेयर करीबन 41000 पर्सेंट चढ़ा है। साल 2019 में इस शेयर की कीमत 2 रुपये थी। यानी पांच साल में एक लाख का निवेश बढ़कर 5 करोड़ रुपये हो गया होता। वहीं, शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखें तो प्रमोटर के पास 54.53 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 45.47 फीसदी की है।
कंपनी का कारोबार
देश के अलग-अलग हिस्सों में कंपनी को टेंट सिटी बनाने के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को साल 2013 में रण उत्सव के लिए कच्छ में एक टेंट सिटी विकसित करने का पहला बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर गुजरात सरकार ने दिया। इसके बाद साल 2018 में इसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास टेंट सिटी विकसित करने का टेंडर मिला। वहीं, प्रवेग ने 2023 में वाराणसी, दमन और दीव में भी कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए। कंपनी अयोध्या में राम जन्म भूमि के पास टेंट सिटी बना रही है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।