Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़possibility of rise in Sensex Nifty today US markets closed with a bumper surge

सेंसेक्स-निफ्टी में आज तेजी के आसार, बंपर उछाल के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार

Stock Market Today 14 December 2023:  फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को लगातार तीसरी बार स्थिर रखने और 2024 में कटौती के संकेत से वॉल स्ट्रीट पर बढ़त मिली। इससे आज सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल के आसार हैं

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Dec 2023 07:58 AM
share Share
Follow Us on

Stock Market Today 14 December 2023:  अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर पर आए फैसले के बाद वॉल स्ट्रीट में रौनक रही और डाऊ जोन्स, एसएंडपी और नैस्डैक बंपर उछाल के  साथ बंद हुए। इससे पहले भारतीय शेयर बाजारों में एक दिन की गिरावट के बाद बुधवार को तेजी लौटी और सेंसेक्स 34 अंक के मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

रिकॉर्ड उच्च स्तर पर डाऊ जोन्स :फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को स्थिर रखने और 2024 में उधार लेने की लागत कम होने की बात कही। इससे डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज के साथ जनवरी 2022 के बाद अपने पहले रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। डाऊ इंडस्ट्रियल एवरेज 512.3 अंक या 1.4 फीसद उछलकर 37,090.24 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 63.39 अंक या 1.37 फीसद की छलांग लगाकर 4,707.09 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 200.57 अंक या 1.38 फीसद बढ़कर 14,733.96 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में तेजी न जगाई उम्मीद: दूसरी ओर फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को लगातार तीसरी बार स्थिर रखने और 2024 में दरों में कटौती के संकेत के बाद वॉल स्ट्रीट पर बढ़त को देखते हुए गुरुवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखी गई। जापान के निक्केई 225 में 0.54 फीसद की बढ़त हुई, जबकि टॉपिक्स में 0.14 फीसद की गिरावट आई।

दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.46 फीसद और कोस्डैक 1.69 फीसद उछला। गिफ्ट निफ्टी निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद 21,035 की तुलना में 21,240 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, जो आज भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

बता दें अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बेंचमार्क उधार दर को 5.25 फीसद से 5.50 फीसद की सीमा में अपरिवर्तित रखा और यह भी संकेत दिया कि ब्याज दर वृद्धि चक्र समाप्त हो गया है। बुधवार को प्रमुख ब्याज दरें अपरिवर्तित रहीं और अगले साल दरों में कटौती की उम्मीद है।

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 33.57 अंक की बढ़त के साथ 69,584.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 450.47 अंक तक लुढ़क गया था। निफ्टी भी 19.95 अंक की हल्की बढ़त के साथ 20,926.35 अंक पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को शुद्ध खरीदार रहे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें