Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PNB raises fixed deposit rates Check latest interest rates Bank FD rate hike Second time in a month - Business News India

PNB का बड़ा तोहफा: डिपॉजिट पर 8% से ज्यादा तक ब्याज, 10 दिन में दूसरी बार ऐलान, फटाफट चेक करें डिटेल

PNB FD Rate: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बैंक ने एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) रेट बढ़ाने का ऐलान किया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 Jan 2024 09:54 AM
share Share
Follow Us on

PNB FD Rate: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बैंक ने एक बार फिर फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) रेट बढ़ाने का ऐलान किया है। ये दरें नई दरें 8 जनवरी से लागू हैं। आपको बता दें कि PNB ने इस महीने दूसरी बार ₹2 करोड़ से कम राशि पर FD ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इससे पहले बैंक ने 1 जनवरी से दरों में बढ़ोतरी की थी। 

चेक करें लेटेस्ट रेट
इस बार, बैंक ने सिंगल टेन्योर पर दरों में 80 आधार अंक (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है। इससे पहले 1 जनवरी को, बैंक ने कुछ टेन्योर पर 45 आधार अंक (बीपीएस) तक की वृद्धि की और कुछ पर दरों में कटौती की थी। 300 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर पीएनबी ने ब्याज दरें 6.25% से बढ़ाकर 7.05% कर दी हैं। पीएनबी सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से दस सालों में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 3.5% से 7.25% तक ब्याज देता है। आइए बैंक के एफडी की ब्याज दरें जान लेते हैं....

7 से 14 दिन 3.50%
15 से 29 दिन 3.50%
30 से 45 दिन 3.50%
46 से 60 दिन 4.50%
61 से 90 दिन 4.50%
91 से 179 दिन 4.50%
180 से 270 दिन 6.00%
271 दिन से 299 दिन 6.25%
300 दिन 7.05%
301 दिन से 1 साल की कम अवधि पर 6.25%
1 साल 6.75%
400 दिन 7.25%
401 दिन से 2 वर्ष 6.80%
2 वर्ष से अधिक और 3 वर्ष तक 7.00%
3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष तक 6.50%
5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक 6.50%

यह भी पढ़ें- राम मंदिर से लक्षद्वीप तक की चर्चा में गदर काट रहा यह शेयर, 20% का लगातार अपर सर्किट, ₹1300 के पार पहुंचा भाव

सीनियर सिटीजन के लिए
लेटेस्ट रिवाइज के बाद, पीएनबी सात दिनों से दस साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4% से 7.75% तक ब्याज दर दे रहा है। वहीं, सुपर सीनियर्स को 4.3% से 8.05% तक ब्याज दर दे रहा है। 
 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें