Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PNB Know Your Customer details Check who all need to update their KYC info by March 19 - Business News India

PNB ग्राहकों के लिए जरूर खबर, 19 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना फ्रीज हो जाएगा खाता

PNB Customer Alert: राज्य के स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों से 19 मार्च, 2024 तक अपने ग्राहक को जानें (KYC) डिटेल अपडेट करने के लिए कहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 March 2024 12:01 PM
share Share
Follow Us on

PNB Customer Alert: राज्य के स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों से 19 मार्च, 2024 तक अपने ग्राहक को जानें (KYC) डिटेल अपडेट करने के लिए कहा है, ताकि वे अपने खातों को सुचारू रूप से संचालित कर सकें। यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुरूप है, जहां उसने कहा था कि जिन ग्राहकों के खातों में केवाईसी अपडेट 31 दिसंबर, 2023 तक होना था, उन्हें इसे 19 मार्च, 2024 तक करना चाहिए।

देनी होगी ये जानकारी
ग्राहकों को अपनी अपडेट जानकारी जैसे आधार कार्ड, पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, हालिया फोटो, पैन, आय प्रमाण, मोबाइल नंबर (यदि उपलब्ध नहीं है) या कोई अन्य केवाईसी जानकारी अपनी आधार ब्रांच को देनी होगी। यह 19.03.2024 तक पीएनबी वन/इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज (आईबीएस)/रिजस्टर्ड ई-मेल/पोस्ट के जरिए किसी भी ब्रांच में व्यक्तिगत रूप से जाकर किया जा सकता है। अगर आप तय समय के भीतर केवाईसी डिटेल अपडेट करने में विफल रहते हैं तो आपका अकाउंट प्रभावित हो सकता है। 

यह भी पढ़ें- ₹150 पर जाएगा यह शेयर, अभी बेहद सस्ता है भाव, 1 लाख को बना चुका है ₹15 करोड़

बैंक ने ग्राहकों को डिटेल अपडेट करने की याद दिलाने के लिए एसएमएस अलर्ट भेजा है। बैंक ने कहा कि अगर ग्राहक 19 मार्च तक अपना केवाईसी पूरा करने में विफल रहते हैं, तो वे आपके बैंक खाते का उपयोग नहीं कर पाएंगे और यह फ्रीज भी हो सकता है। इसलिए, अपनी बैंक शाखा में जाना और समय सीमा से पहले अपना केवाईसी करवाना महत्वपूर्ण है।

बता दें कि कई बैंकों पर केवाईसी नियमों का पालन न करने पर बड़े जुर्माने भी लगाए गए हैं। केवाईसी अपडेट रहने से ग्राहक सही जानकारी बैंकों के पास बनी रहती है। इसके अलावा केवाईसी अपडेट रहने से कई तरह के वित्तीय क्राइम पर रोक लगाने का काम किया जा सकता है।
 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें