Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PNB Housing gave good news to home buyers now you will get loan up to Rs 12 lakh - Business News India

PNB हाउसिंग ने घर खरीदारों को दी खुशखबरी, अब यूं मिलेगा 12 लाख रुपये तक का लोन

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने ‘उन्नति’ लोन पोर्टफोलियो का दायरा बढ़ा दिया है। PNB हाउसिंग अब अपने ग्राहकों को 9 से 12 लाख रुपये में भी हाउसिंग लोन देगा।अब घर खरीदना हुआ आसान।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 8 Aug 2022 07:04 PM
share Share
Follow Us on
PNB हाउसिंग ने घर खरीदारों को दी खुशखबरी, अब यूं मिलेगा 12 लाख रुपये तक का लोन

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने ‘उन्नति’ लोन पोर्टफोलियो का दायरा बढ़ा दिया है। PNB हाउसिंग अब अपने ग्राहकों को 9 से 12 लाख रुपये में भी हाउसिंग लोन देगा। पीएनबी (PNB) हाउसिंग फाइनेंस के MD और CEO हरदयाल प्रसाद ने कहा कि अब कंपनी उन्नति पोर्टफोलियो के तहत 9–12 लाख का भी हाउसिंग लोन देगा जो पहले से चले आ रहे 18–19 लाख के होम लोन से अलग है। उन्होंने कहा कि हम अब एक अलग बुनियादी ढांचा तैयार कर रहे हैं जिससे ग्राहकों का नया वर्ग भी आसानी से जुड़ सके। कंपनी ने जून तिमाही में 10 नए ब्रांच खोले हैं।

देशभर में विस्तार की योजना
पीएनबी की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने देश के 140 जिलों को चुना है जहां वह ‘उन्नति’ स्कीम की तहत यह लोन ग्राहकों को प्रोवाइड करवाएगी। कंपनी अब देश के 10 से 12 राज्यों में विस्तार करने वाली है जिसमें उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं।  कंपनी की योजना इन राज्यों में ब्रांच खोलने की है।

रेपो रेट बढ़ने के बाद कंपनी ने लिया निर्णय
पिछले सप्ताह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ने के बाद हाउसिंग सेक्टर में डिमांड में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। रेपो रेट बढ़ने के मुद्दे पर हरदयाल प्रसाद का कहना है कि हमारे इस नए स्कीम से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल के डिमांड में तेजी आने की संभावना है। CEO ने कहा कि हमारे पास पीएनबी के रूप में बहुत बड़ा एडवांटेज है। पीएनबी का देश के टियर–4 शहरों में भी शाखा है जिससे हमें ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी। कंपनी ने जून में खत्म तिमाही में ‘उन्नति’ पोर्टफोलियो स्कीम के तहत 142 करोड़ रुपये का लोन दिया है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।