Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PNB hikes fixed deposit rates How they compare with SBI Bank of Baroda - Business News India

डिपॉजिट पर 8% से ज्यादा तक ब्याज, इस सरकारी बैंक ने दिया बड़ा तोहफा

सरकारी PNB बैंक ने 180 से 270 दिनों की अवधि की एनऊछह कह ब्याज दरों में 50 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। इन डिपॉजिट पर अब सामान्य नागरिकों को 6% ब्याज मिलेगा।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 6 Jan 2024 08:26 PM
share Share

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में बदलाव कर दिया है। बैंक ने ₹2 करोड़ से कम एफडी की ब्याज दरों में 50 आधार अंक (बीपीएस) तक की बढ़ोतरी की है। नई दरें 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी हैं। आइए बैंक के एफडी की ब्याज दरें जान लेते हैं।

किस अवधि की कितनी ब्याज दर
PNB बैंक ने 180 से 270 दिनों की अवधि की ब्याज दरों में 50 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। इन डिपॉजिट पर अब सामान्य नागरिकों को 6% ब्याज मिलेगा। PNB ने 271 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि की एफडी दरों में 45 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। इन एफडी पर अब सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज मिलेगा। 400 दिनों की मैच्योरिटी अवधि पर PNB ने ब्याज दरों में 45 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। यह ब्याज दर 6.80% से 7.25% कर दी गई है। PNB आम नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 3.5% से 7.25% तक ब्याज देता है। PNB सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर 4% से 7.75% तक ब्याज दर दे रहा है। सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 4.3% से 8.05% तक ब्याज मिल रहा है।

एसबीआई की एफडी दरें
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने FD पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर लागू है। नई दर 27 दिसंबर 2023 से प्रभावी है। इस बढ़ोतरी के बाद एसबीआई सात दिनों से दस साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 3.5 से 7% तक की दरें प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 50 आधार अंक (बीपीएस) अतिरिक्त मिलेंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी दरें 
बैंक ऑफ बड़ौदा ने खुदरा FD पर ब्याज दरों में 10 आधार अंकों से लेकर 125 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की है। सामान्य ग्राहकों को 4.25% से 7,255 तक की ब्याज दी जा रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा वरिष्ठ नागरिकों को सात दिनों से दस साल में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 4.75% से 7.75% तक ब्याज दे रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें