Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PNB customers updates now bank will charge more money for these facilities - Business News India

PNB के ग्राहकों को झटका, इन सुविधाओं के लिए अब बैंक वसूलेगा ज्यादा पैसा

नए साल पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। बैंक 15 जनवरी 2022 से कई सुविधाओं के लिए ज्यादा पैसा वसूलेगा। अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो जान लीजिए कि वो कौन सी...

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्ली Mon, 10 Jan 2022 11:43 AM
share Share
Follow Us on

नए साल पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। बैंक 15 जनवरी 2022 से कई सुविधाओं के लिए ज्यादा पैसा वसूलेगा। अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो जान लीजिए कि वो कौन सी सुविधाएं हैं जिनके लिए अब आपको ज्यादा पैसे देने होंगे - 

बचत खाते में 10 हजार रुपये रखना जरूरी 

पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के अनुसार अब मेट्रो सिटी यानी महानगरों के अकाउंट होल्डर्स को अपने खाते में 10,000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना होगा। पहले यह लिमिट 5,000 रुपये थी। 10 हजार रुपये से कम बैलेंस होने पर 600 रुपये प्रति तिमाही देने होंगे। पहले यह चार्ज 300 रुपये था। वहीं, अगर आपका खाता ग्रामीण इलाकों में है और आप मिनिमम बैलेंस अपने खाते में नहीं रखते हैं तो आपको 400 रुपये प्रति तिमाही देने होंगे। पहले यह शुल्क 200 रुपये था। 

बैंक लाॅकर के शुल्क में इजाफा

पीएनबी अब गांव और शहरों में लाॅकर सुविधा के लिए अधिक पैसा लेगा। बता दें, शहरी इलाकों बैंक लाॅकर शुल्क में 500 रुपये का इजाफा किया गया है। इसका अलावा 15 जनवरी से बैंक लाॅकर का फ्री विजिट 15 से घटकर 12 हो जाएगा। इसके बाद अगर आप जाते हैं तो आपको हर एक विजिट पर 100 रुपये देने होंगे। 

Current अकाउंट बंद करने पर देना होगा पैसा 

अगर कोई ग्राहक चालू खाता (Current Account) खोलता है और उसे 14 दिन के अंदर बंद करता है तब की स्थिति में 800 रुपये फाइन देने होंगे। पहले यही फाइन 600 रुपये थी। इसके अलावा, एक फरवरी से आपकी किसी किस्त या निवेश का डेबिट पैसा न होने से फेल होता है तो इसके लिए 250 रुपये देने होंगे। अभी तक इसके लिए 100 रुपये लगते थे। अगर आप डिमांड ड्राफ्ट को कैंसिल कराते हैं तो अब 150 रुपए देने होंगे। इसके लिए अभी 100 रुपये का चार्ज लगता था।

अगर आप सेविंग अकाउंट से महीने में 3 बार बैंक की शाखा में पैसा जमा करते हैं तो यह फ्री होगा, लेकिन उससे ज्यादा बार कैश जमा करने पर 50 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज देना होगा। पहले यह 25 रुपए था और महीने में 5 बार फ्री ट्रांजैक्शन था। सीनियर सिटीजन पर ये नियम लागू नहीं होगा। 

1 लाख रुपये तक जमा करने पर नहीं देना होगा कोई शुल्क 

बैंक ने बचत खाता और Current अकाउंट में पैसा जमा करने को रोजाना लिमिट को भी घटा दिया है। 15 जनवरी 2022 से रोजाना 1 लाख रुपये तक पैसा जमा किया जा सकेगा। पहले यह लिमिट 2 लाख रुपये की थी। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें