PNB Customers compete kyc till 31 august check this process इस सरकारी बैंक के ग्राहकों मिल रहा है नोटिस, 31 अगस्त तक पूरा कर लें ये जरूरी काम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़PNB Customers compete kyc till 31 august check this process

इस सरकारी बैंक के ग्राहकों मिल रहा है नोटिस, 31 अगस्त तक पूरा कर लें ये जरूरी काम

पीएनबी कस्टमर्स को केवीआईसी के लिए पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, नई फोटो, पैन, इनकम प्रूफ, मोबाइल नंबर (यदि ना जुड़ा हो तब) देना होगा। केवाईसी के प्रोसेस को ग्राहक नजदीकी ब्रांच में जाकर पूरा करवा सकते है

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 Aug 2023 06:49 PM
share Share
Follow Us on
इस सरकारी बैंक के ग्राहकों मिल रहा है नोटिस, 31 अगस्त तक पूरा कर लें ये जरूरी काम

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। जिन निवेशकों ने अभी तक केवाईसी प्रोसेस कंप्लीट नहीं किया है वे सभी लोग 31 अगस्त तक इसे पूरा कर लें। पीएनबी (PNB KYC) की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार जिन ग्राहकों की केवाईसी अधूरी उन सभी लोगों को रजिस्टर्ड एड्रेस पर 2 नोटिस और मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजा जा चुका है।

कौन - कौन से डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत (PNB KYC Process)

पीएनबी कस्टमर्स को केवाईसी के लिए पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, नई फोटो, पैन, इनकम प्रूफ, मोबाइल नंबर (यदि ना जुड़ा हो तब) देना होगा। केवाईसी के प्रोसेस को ग्राहक नजदीकी ब्रांच में जाकर पूरा करवा सकते हैं। ध्यान रहे कि अपनी निजी जानकारी ब्रांच के अलावा किसी को ना दें। साथ ही किसी भी केवाईसी लिंक को ओपन करने से पहले उसे जांच लें। 

कैसे ऑनलाइन चेक करें केवाईसी स्टेटस (PNB KYC Status Check)

सबसे पहले पीएनबी ऑनलाइन पर लॉगइन करें। 
पर्सनल सेटिंग के अंदर जाकर अपना केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते हैं। 
यहीं आपको पता चल जाएगा कि केवाईसी करवानी है या नहीं। इसके अलावा ब्रांच जाकर भी अपनी केवाईसी करवा सकते हैं। 

मोबाइल से करें e-KYC 

कोई भी व्यक्ति पीएनबी वन एप के जरिए अपना केवाईसी करवा सकता है। इसमें आपको सभी जरूरी जानकारी देनी होगी। साथ ही ओटीपी आधारित आधार अथॉन्टिकेशन अपडेट करना होगा। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।