Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PNB achieved this position after SBI Bank of Baroda becomes 3rd psu lender which cross rs 1 lakh crore mcap

एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद पीएनबी ने हासिल किया यह मुकाम

PNB News: एक लाख करोड़ रुपये के पार मार्केट वैल्यू वाला भारत का तीसरा सरकारी बैंक बन गया है। आज सुबह जैसे ही शेयर 91.81 रुपये के हाई पर पहुंचे, बैंक की मार्केट वैल्यू 1.01 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Dec 2023 12:55 PM
share Share

PNB News: पंजाब नेशनल बैंक एक लाख करोड़ रुपये के पार मार्केट वैल्यू वाला भारत का तीसरा सरकारी बैंक बन गया है। यह मुकाम हासिल करने में पीएनबी के शेयर का योगदान है, जिन्होंने ने इस साल 60 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज की। आज सुबह साढ़े नौ बजे जैसे ही पंजाब नेशनल बैंक के शेयर 91.81 रुपये के हाई पर पहुंचे, बैंक की मार्केट वैल्यू 1.01 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पीएनबी से पहले इस मुकाम को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा पहले ही छू चुके हैं।

पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में तेजी के पीछे सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में उछाल की वजह से भी है। एनॉलिस्टों के मुताबिक सरकारी बैंकों के शेयर प्रइवेट बैंकों की तुलना में अंडरवैल्यूड हैं। अब सरकारी बैंकों को अपनी एसेट क्वालिटी और बैलेंसशीट में सुधार से लो स्लिपेज रेशियो और क्रेडिट कास्ट कम करने में सफलता मिली है।

बैंक का नेट प्रॉफिट 27 फीसद उछला: पंजाब नेशनल बैंक ने सितंबर तिमाही के लिए घोषित परिणाम में बताया है कि उसका नेट प्रॉफिट 327 फीसद उछलकर 1756 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।सितंबर तिमाही में पीएनबी की ब्याज से आय बढ़कर 9,923 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछलेसाल इसी दौरान 8,270 करोड़ रुपये थी। बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 6.96 फीसद पर पहुंच गया है, जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 10.48 फीसद था। नेट एनपीए भी पिछले वर्ष के मुकाबले 3.80 से घटकर 1.47 फीसद पर आ गया है। 

बैंक में डिपॉजिट बढ़ा: बैंक में सेविंग डिपॉजिट सितंबर 2023 तक बढ़कर 4,71,238 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2022 में 4,51,707 करोड़ रुपये था। सितंबर 2023 तक चालू जमा राशि 67,038 करोड़ रुपये थी। सालाना आधार पर हाउसिंग लोन 13.7 फीसद बढ़कर 87,430 करोड़ , वाहन लोन  28.3 फीसद बढ़कर 18,010 करोड़ और पर्सनल लोन 39.0 फीसद बढ़कर 19,868 करोड़ रुपये हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें