PM Kisan: छोटी खामियों के चलते आधी से कम रह गई है पात्र किसानों की संख्या
PM Kisan 14th Installment News: केवाईसी, आधार फीडिंग, भू-अभिलेख सत्यापन के कारण नहीं मिल रहा लाभ। यूपी के बस्ती जिले में एक माह के भीतर सम्मान निधि नहीं पाने वाले 85 हजार किसानों ने दर्ज कराई शिकायत।
PM Kisan 14th Installment News: वैसे तो देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों की जुबान पर एक ही सवाल है। पीएम किसान का पैसा कब आएगा? पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त इस महीने आने की उम्मीद है। हालांकि, सरकार ने अभी तक कोई डेट फिक्स नहीं की है। इस योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने सख्ती की तो लाभार्थियों की संख्या तेजी से गिरने लगी।
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक लाख 56 हजार 952 किसानों को तेरहवीं किस्त का लाभ मिला है। जबकि, 197355 किसानों को 12वीं किस्त मिली थी। गौरतलब है कि पीएम सम्मान निधि शुरू होने के बाद पहली किस्त जिल के कुल चार लाख 76 हजार 40 किसानों को मिली थी। जबकि, 10वीं किस्त तक सत्यापन व अन्य कारणों से यह संख्या घटकर 171513 रह गई।
अब शिविर के माध्यम से अभियान चलाकर पात्र किसानों की सूची में करीब 70 हजार किसानों को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लिहाजा चौदहवीं किस्त इन पात्र किसानों को भी मिल सकेगी। 14वीं किस्त का लाभ जनपद के करीब 70 हजार और किसानों को मिलेगा। इनमें अधिकतर किसान ऐसे हैं, जिनकी सम्मान निधि अलग-अलग खामियों के कारण रोक दी गई थीं। अब उस खामी को दूरकर रिपोर्ट भेज दी गई है। जबकि करीब 15 हजार किसान अभी ऐसे बचे हैं, जिन्होंने किसान सम्मान निधि के लिए खुद को पात्र बताया है, लेकिन इससे संबंधित अभिलेख अभी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हो सका है या इसे उपलब्ध नहीं कराया गया है। विभाग अब प्राथमिकता के आधार पर इन किसानों की समस्या के समाधान में जुट गया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से किसी कारण से छूटे पात्र किसानों के लिए 22 मई से अभियान शुरू किया गया। तीन स्तर पर शिविर का आयोजन हुआ। इसमें ब्लॉकवार ग्राम पंचायत, तहसील और जिला स्तर पर शिकायमें प्राप्त हुई। इनमें ईकेवाईसी, आधार फीडिंग, भू-अभिलेख सत्यान समेत विभिन्न समस्याएं सामने आई। ग्राम पंचायत पर लगे शिविर में मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण कर इसकी ऑनलाइन फीडिंग कराई गई। विभागीय आंकड़े के अनुसार करीब 85 हजार किसानों ने शिकायत की। इनमें से 69 हजार 485 किसानों की खामियों को दूरकर मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई।
उप कृषि निदेशक बस्ती मंडल अनिल कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिलने में सामने आई किसान की समस्याओं का समाधान कराया गया। साथ ही तहसील व जिला स्तर पर मिली शिकायतें भी निस्तारित कराई गईं। करीब 70 हजार किसानों की शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। शेष बची शिकायतें भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित की जा रही हैं।
शिकायत व निस्तारण का आंकड़ा
ब्लॉक कुल शिकायत निस्तारण
बहादुरपुर 2541 1131
बनकटी 6371 4038
सदर 3626 1543
दुबौलिया 4136 1652
गौर 4471 2210
हर्रैया 4442 2207
कप्तानगंज 3131 1310
कुदरहा 2903 970
परसरामपुर 3200 537
रामनगर 4562 2286
रुधौली 2265 1149
सल्टौआ 5151 3010
सांऊघाट 3157 1137
विक्रमजोत 5667 2257
जिला स्तर 14468 14468
तहसील स्तर 29404 29191
कुल 85237 69485
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।